Mallikarjun Kharge Interview: 'इंडिया एलायंस सरकार बना रही है, इतना नंबर हमारे पास कि मोदी को रोक दें' बोले खड़गे

Mallikarjun Kharge Interview: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने टाइम्स नाउ नवभारत से बातचीत करते हुए कई अहम मुद्दों पर बात की, कहा-पाँचवे फ़ेज के मतदान के बाद हम ये कह सकते हैं कि इंडिया एलायंस सरकार बना रही है।

Mallikarjun Kharge Interview

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

Mallikarjun Kharge Interview: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने टाइम्स नाउ नवभारत से बातचीत में कहा-जब NDA रूक जाती है तो इंडिया आगे बढ़ती है..पाँचवे फ़ेज के मतदान के बाद हम ये कह सकते हैं कि इंडिया एलायंस सरकार बना रही है, इनकी तरह हम नंबर नहीं देंगे लेकिन इतना नंबर हमारे पास है कि मोदी को रोक दें।

प्रधानमंत्री कौन बनेगा? हम एलायंस में चुनाव लड़ रहे है और ये फ़ैसला भी मतगणना के बाद एलायंस की बैठक में होगा

प्रधानमंत्री मोदी जी को देखकर वोट देने वाले लोग कम हो गए है,10 साल से देख रहे हैं. जो वादा किया वो निभाया नहीं

प्रधानमंत्री रोज़ नया झूठ बोलते हैं, वो बौखला गए तभी आरक्षण,राम मंदिर, अमीरों को पैसा ग़रीबों को देना ये बाते कर रहे हैं, लोगों को बाँटने, धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बाँटना ये काम मोदी जी कर रहे हैं।

(राम लला को टेंट में भेज देगी कांग्रेस इस सवाल के जवाब में)

राम मंदिर जो ट्रस्ट बना रहे हैं वो बनता रहेगा. ऐसा कुछ इस देश में कभी नही हो सकता, राम लला टेंट में नही जाएँगे कांग्रेस के मैनिफेस्टो में ऐसा कुछ नहीं है ऐसा बोलकर लोगों में भ्रम फैलाने का काम किया जा रहा है।

PM गुजरात से आकर कह सकते हैं कि मुझे गंगा माँ ने काशी में बुलाया है तो सोनिया गांधी रायबरेली में राहुल गांधी के लिये इमोशनल भाषण दे तो इसमें क्या आपत्ति है?

माँ गंगा हर जगह है, वहाँ से भी आशीर्वाद देती, मंदिर भी हर घर में है, जिस तरह की बात PM कर रहे है लोगों को नाटक लगता है कुछ लोगों का ब्रेन वाश हो गया है वो जल्दी नहीं सुधरेंगे

ये भी पढ़ें-पहले फटकारा फिर पलटे मल्लिकार्जुन खड़गे, अब अधीर रंजन को बताया कांग्रेस का लड़ाकू सिपाही

(आलमगीर आलम से इस्तीफ़ा नही लिया गया इस सवाल पर)

जो आरोपी रहा है कांग्रेस ने उसपर हमेशा करवाई की लेकिन बीजेपी जिसपर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए उसी को साथ लेकर सरकार बना ली।

(स्वाति मालीवाल पर कांग्रेस में चुप्पी क्यों?)

वो ख़ुद ही बोल रहे हैं, CM जानते हैं उनके पास ख़ुफ़िया जानकारी होगी वो करेंगे, जो बोलना होगा वो बोलेंगे, हेमंत को क्यों नहीं छोड़ रहे? सेलेक्टिव हैरेसमेंट करते हैं हमसे पूछते है कि मुस्लिम है इसलिए कार्यवाईं नहीं हो रही।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

रंजीता झा author

13 साल के राजनीतिक पत्रकारिता के अनुभव में मैंने राज्य की राजधानियों से लेकर देश की राजधानी तक सियासी हलचल को करीब से देखा है। प्लांट की गई बातें ख़बरे...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited