कच्चातिवु के मुद्दे पर कांग्रेस का BJP पर पलटवार, खड़गे ने दिलाई बांग्लादेश भूमि सीमा समझौते की याद, दागे सवाल

Katchatheevu Issue: मल्लिकार्जुन खड़ने ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि आपकी सरकार के तहत, मैत्रीपूर्ण भाव से भारत से 111 एन्क्लेव बांग्लादेश को स्थानांतरित कर दिए गए, और 55 एन्क्लेव भारत में आ गए।

खड़गे ने पीएम मोदी पर दागे सवाल

Katchatheevu Issue: कच्चातिवु के मुद्दे पर अब बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने दिख रही है। पीएम मोदी के आरोपों के बाद अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पलटवार किया है। खड़गे ने पीएम मोदी से कई सवाल भी पूछे हैं। कांग्रेस की ओर से कच्चातिवु के बदले बांग्लादेश के साथ हुए भूमि समझौते को उठाया गया है।

खड़गे का आरोप

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनाव में तमिलनाडु को ध्यान में रखकर कच्चातिवु द्वीप का मुद्दा उठाया, जबकि उनकी सरकार की विदेश नीति की विफलता के कारण नेपाल, भूटान और मालदीव जैसे मित्रवत पड़ोसियों से रिश्ते बिगड़ गए।

End Of Feed