मल्लिकार्जुन खड़गे ने PM Modi से मिलने का मांगा वक्त, कांग्रेस के घोषणापत्र पर करना चाहते हैं चर्चा

Mallikarjun Kharge: सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी से मिलने का वक्त मांगा है। वह पीएम मोदी से मिलकर कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर चर्चा करना चाहते हैं। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि खड़गे पार्टी के घोषणा पत्र पर दिए गए हालिया बयानों को लेकर पीएम मोदी से बात करेंगे और उन्हें न्याय पत्र के बारे में समझाने की कोशिश करेंगे।

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने पीएम मोदी से मिलने का वक्त मांगा

Mallikarjun Kharge: कांग्रेस के घोषणापत्र और मुस्लिमों को लेकर पीएम मोदी के हालिया बयान के बाद देश की सियासत में आग लगी हुई है। अब खबर है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का वक्त मांगा है। वह पीएम मोदी से मिलकर कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर चर्चा करना चाहते हैं। यह जानकारी कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से दी गई है।

वेणुगोपाल ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष खड़गे पार्टी के घोषणा पत्र पर दिए गए हालिया बयानों को लेकर पीएम मोदी से बात करेंगे और उन्हें न्याय पत्र के बारे में समझाने की कोशिश करेंगे। उन्होंने बताया कि खड़गे पीएम मोद के सामने अपना पक्ष रखेंगे। बता दें, रविवार को पीएम मोदी ने कहा था कि कांग्रेस के घोषणापत्र में कहा गया है कि अगर पार्टी सत्ता में आती है तो वह आपकी संपत्ति मुस्लिमों को बांट देंगे।

End Of Feed