Rajasthan Election: राजस्थान चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की एक और सूची, जानिए किसे-कहां से मिला टिकट

Rajasthan Election: राजस्थान विधानसभा चुनाव के तहत 25 नवंबर को मतदान होना है। चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को जारी होंगे। राज्य में कांग्रेस की गहलोत सरकार सत्ता में है। हालांकि, इस बार उसे भाजपा से कड़ी चुनौती मिल रही है।

कांग्रेस ने जारी की छठी सूची

Rajasthan Election: राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रत्याशियों की एक और सूची जारी की गई है। पार्टी की ओर से जारी की गई यह छठी लिस्ट है, जिसमें 23 सीटों पर प्रत्याशी उतारे गए हैं।

इस सूची में संगरिया सीट से अभिमन्यू पूनिया, भद्रा से अजीत बेलिवाल तो वहीं डूंगरगढ़ से मंगलाराम गोदारा को टिकट दिया गया है। वहीं अन्य सीटों पर भी प्रत्याशी घोषित किए गए हैं।

देखें किसे कहां से मिला टिकट -

25 नवंबर को होना है मतदान

बता दें, राजस्थान विधानसभा चुनाव के तहत 25 नवंबर को मतदान होना है। चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को जारी होंगे। राज्य में कांग्रेस की गहलोत सरकार सत्ता में है। हालांकि, इस बार उसे भाजपा से कड़ी चुनौती मिल रही है। भाजपा ने यहां कांग्रेस को सत्ता से हटाने के लिए कई सांसदों और केंद्रीय मंत्रियों को भी टिकट दिया है।

End Of Feed