झारखंड विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र, जाति आधारित सर्वे और मुफ्त बिजली का वादा

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने आज घोषणापत्र जारी किया। इसमें जाति आधारित सर्वेक्षण सहित कई वादे किए गए हैं।

राहुल गांधी

Congress manifesto for Jharkhand assembly polls: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने आज घोषणापत्र जारी किया। इसमें जाति आधारित सर्वेक्षण का वादा करने के साथ ही 250 यूनिट तक फ्री बिजली देने की बात कही गई है। कांग्रेस के घोषणापत्र में 1932-खतियान आधारित अधिवास नीति, आदिवासियों के लिए सरना धार्मिक कोड के कार्यान्वयन का वादा भी किया गया है।

कांग्रेस के घोषणापत्र में क्या-क्या वादे

कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में 250 यूनिट मुफ्त बिजली, जाति आधारित गणना कराने और एक साल के भीतर सभी रिक्त सरकारी पदों को भरने का वादा किया है। कांग्रेस की घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष बंधु तिर्की ने घोषणापत्र जारी किया। इसमें 1932 की खतियान आधारित अधिवास नीति और आदिवासियों की सरना धार्मिक संहिता के कार्यान्वयन सहित सात वादों पर ध्यान केंद्रित किया गया है।

यह घोषणापत्र राज्य की कुल 81 सीट में से 43 सीट के लिए पहले चरण में होने वाले मतदान से एक दिन पहले जारी किया गया। तिर्की ने कहा, घोषणापत्र में गरीबों को 250 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का वादा किया गया है, जबकि अभी यह 200 यूनिट है। हम एक साल में सभी खाली सरकारी पदों को भर देंगे। उन्होंने कहा कि झारखंड में आदिवासियों के हितों को ध्यान में रखते हुए घोषणापत्र समिति ने हर जिले में चौपाल लगाई और जनता से संवाद किया। हमने यह सुनिश्चित करने का पूरा प्रयास किया कि हमारा घोषणापत्र आम लोगों के लिए हो।

End Of Feed