दिल्ली विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने जारी की तीसरी लिस्ट, जानिए किसे-किसे मिला टिकट
कांग्रेस की नवीनतम सूची में मुंडका से धर्म पाल लकड़ा, किरारी से राजेश गुप्ता, मॉडल टाउन से कुंवर करण सिंह, हरि नगर से प्रेम शर्मा, जनकपुरी से हरबानी कौर और पालम से मांगे राम को उतारा है।
कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची
Congress releases The Third List: कांग्रेस ने मंगलवार को आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए 15 उम्मीदवारों की सूची जारी की, जिसमें पटेल नगर से पूर्व केंद्रीय मंत्री कृष्णा तीरथ और ओखला से पार्षद अरीबा खान को मैदान में उतारा गया है। पार्टी ने गोकलपुर (एससी) निर्वाचन क्षेत्र से भी अपना उम्मीदवार बदल दिया और प्रमोद कुमार जयंत के स्थान पर ईश्वर बागरी को मैदान में उतारा।
इस सूची के साथ, कांग्रेस ने 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कुल 63 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। तीरथ और खान के अलावा, कांग्रेस की नवीनतम सूची में मुंडका से धर्म पाल लकड़ा, किरारी से राजेश गुप्ता, मॉडल टाउन से कुंवर करण सिंह, हरि नगर से प्रेम शर्मा, जनकपुरी से हरबानी कौर और पालम से मांगे राम को उतारा है।
कांग्रेस ने इस महीने की शुरुआत में एकल-नाम सूची जारी की, जिसमें मुख्यमंत्री आतिशी के मुकाबले के लिए कालकाजी से महिला कांग्रेस प्रमुख अलका लांबा को मैदान में उतारा गया।
24 दिसंबर को पार्टी ने 26 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की थी। पार्टी ने दिसंबर की शुरुआत में 21 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी, जिसमें नई दिल्ली से पूर्व सांसद संदीप दीक्षित को मैदान में उतारा गया था, जिससे उनके और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के बीच मुकाबला तय हो गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
दिल्ली में छिड़ी राहुल vs केजरीवाल जंग, आप ने लगाया गाली देने का आरोप तो कांग्रेस ने बताया शराब माफिया
दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की रणनीति, आप और बीजेपी के गढ़ में सेंध लगाने की कोशिश
दिल्ली की जनता से गुजारिश, गाली-गलौज वाली पार्टी सोने की चेन, साड़ी पैसा बांट रही है... ले लो, लेकिन वोट मत देना
केजरीवाल का 'खेल' बिगाड़ सकता है कांग्रेस का लोकसभा जैसा प्रदर्शन, आक्रामक प्रचार से AAP को होगा सीधा नुकसान
चुनाव से पहले ही बुरी तरह फंस गईं आतिशी? दिल्ली सीएम के खिलाफ FIR दर्ज, आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited