MP Congress: विरोध के बाद बैकफुट पर कांग्रेस, MP में 4 सीटों पर प्रत्याशी बदले, इन्हें मिला टिकट

Congress Revised Candidate List : मध्य प्रदेश में टिकट बंटवारे के बाद कांग्रेस में मची कलह और बगावती तेवर के बाद पार्टी को बैकफुट पर आना पड़ा है। कांग्रेस ने चार सीटों पर अपने उम्मीदवार बदल दिए हैं। पार्टी ने सुमावली, पिपरिया, बडनगर और जावरा सीट पर उम्मीदवार बदल दिए हैं। पार्टी ने अब सुमावली सीट पर अजब सिंह कुशवाहा, पिपरिया सीट पर वीरेंद्र बेलवंशी, बडनगर सीट पर मुरली मोरवाल और जावरा सीट पर वीरेंद्र सिंह सोलंकी को उम्मीदवार बनाया है।

मध्य प्रदेश कांग्रेस में चार नए उम्मीदवारों को टिकट।

Congress Revised Candidate List : मध्य प्रदेश में टिकट बंटवारे के बाद कांग्रेस में मची कलह और बगावती तेवर के बाद पार्टी को बैकफुट पर आना पड़ा है। कांग्रेस ने चार सीटों पर अपने उम्मीदवार बदल दिए हैं। पार्टी ने सुमावली, पिपरिया, बडनगर और जावरा सीट पर उम्मीदवार बदल दिए हैं। पार्टी ने अब सुमावली सीट पर अजब सिंह कुशवाहा, पिपरिया सीट पर वीरेंद्र बेलवंशी, बडनगर सीट पर मुरली मोरवाल और जावरा सीट पर वीरेंद्र सिंह सोलंकी को उम्मीदवार बनाया है।

दो विधायकों को फिर मिला टिकट

पार्टी ने अपने दो विधायकों को फिर से टिकट दिया है। पहले इनका टिकट कट गया था। सुमावली से पहले कुलदीप सिकरवार, पिपरिया से गुरु चरण खरे, बडनगर से राजेंद्र सिंह सोलंकी और जावरा सीट से हिम्मत श्री माल को टिकट मिला था।

टिकट देकर बगावत रोकी

सूत्रों का कहना है कि टिकट कटन से नाराज ये नेता बगावत कर दूसरी पार्टियों एवं निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी में थे। बताया जा रहा है कि अजब सिंह बसपा से चुनाव लड़ने की तैयारी में थे जबकि विधायक मुरली मोरवाल निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी कर चुके थे। कांग्रेस नहीं चाहती कि बागी नेता उसकी जीत की संभावनाओं को कमजोर करें।

End Of Feed