Congress Second List: कांग्रेस की दूसरी सूची जारी, लोकसभा चुनाव के लिए 43 और उम्मीदवारों के नाम किए घोषित

Congress Second List: कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने दूसरी सूची जारी करते हुए कहा कि इस सूची में 43 उम्मीदवारों में से 10 सामान्य वर्ग के उम्मीदवार, 13 ओबीसी उम्मीदवार, 10 एससी उम्मीदवार, 9 एसटी उम्मीदवार और 1 मुस्लिम उम्मीदवार हैं।

congress second list

कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी

Congress Second List: कांग्रेस ने लोकसभा उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में 43 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। कांग्रेस की ओर से मध्य प्रदेश, राजस्थान, असम, उत्तराखंड की लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। कांग्रेस की पहली लिस्ट में 39 नाम शामिल थे।

43 उम्मीदवारों की दूसरी सूची

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने दूसरी सूची जारी करते हुए कहा कि इस सूची में 43 उम्मीदवारों में से 10 सामान्य वर्ग के उम्मीदवार, 13 ओबीसी उम्मीदवार, 10 एससी उम्मीदवार, 9 एसटी उम्मीदवार और 1 मुस्लिम उम्मीदवार हैं। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा- "कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई असम के जोरहाट से चुनाव लड़ेंगे। नकुल नाथ मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे। राहुल कासवा राजस्थान के चुरू से चुनाव लड़ेंगे। वैभव गहलोत जालौर से चुनाव लड़ेंगे।"

पहली लिस्ट में 39 नाम

कांग्रेस ने पिछले शुक्रवार को 39 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी, जिसमें सबसे प्रमुख नाम पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का था। उन्हें एक बार फिर से केरल की वायनाड सीट से प्रत्याशी बनाया गया है। कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची में 15 उम्मीदवार सामान्य वर्ग और 24 अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यक समुदायों के थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited