कांग्रेस ने रायथु बंधु राशि वितरण रोक दिया, 6 दिसंबर से रायथु बंधु फिर करेंगे लागू: केसीआर

मुख्यमंत्री केसीआर ने कहा कि कांग्रेस के लोगों ने चुनाव आयोग से रायथु बंधु राशि वितरण नहीं करने की शिकायत की है। कांग्रेस रायथु बंधु योजना का किसानों को राशि वितरण रोकना चाहती है।

telangana.

तेलंगाना में एक चुनावी रैली के दौरान केसीआर

मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने सोमवार को चेवेल्ला में आयोजित आशीर्वाद जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं ने रायथु बंधु योजना के तहत राशि वितरण रोक दिया है जिसे तीन दिसंबर को सरकार आने पर 6 दिसंबर को लागू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि तीन तारीख को वोटों की गिनती होते ही हमारी पार्टी आएगी, तुरंत 6 दिसंबर को रायथु बंधु सभी किसानों को देंगे। कांग्रेस कितने दिन तक रायतु बंधु रोक पाएगी? बीआरएस सरकार हमेशा की तरह रायतु बंधु किसानों को देगी। यह कांग्रेस पार्टी है जो किसानों का बुरा सोचती है। भले ही दुष्ट कांग्रेस ने रायथु बंधु को रोक दिया, लेकिन उनकी सारी शक्ति केवल 3 तारीख तक सीमित है।

ये भी पढ़ें- Telangana Election: तेलंगाना में विज्ञापन छपाकर मुसीबत में फंसी सिद्धारमैया सरकार, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस

मुख्यमंत्री केसीआर ने कहा कि कांग्रेस के लोगों ने चुनाव आयोग से रायथु बंधु राशि वितरण नहीं करने की शिकायत की है। कांग्रेस रायथु बंधु योजना का किसानों को राशि वितरण रोकना चाहती है। कांग्रेस कितने दिन रायतु बंधु रोक पाएगी? किसानों को जल्दबाजी करने की जरूरत नहीं है। हमारी ही सरकार बनेगी। रायथुबंधु 6 तारीख से हमेशा की तरह किसानों के खाते में आएगी।

मुख्यमंत्री केसीआर ने कहा कि समाज में परिपक्वता बढ़ने की जरूरत है। मेरी बातों की चर्चा आपके गांवों में होनी चाहिए, क्या अच्छा है क्या बुरा इस पर चर्चा होनी चाहिए। चुनाव के उम्मीदवार की योग्यता की जांच होनी चाहिए। इनके पीछे की पार्टियों का इतिहास भी देखना चाहिए। अगर आप सोच-विचार कर वोट करेंगे तो फायदा होगा। बीआरएस का इतिहास आपकी आंखों के सामने है। बीआरएस का जन्म तेलंगाना के लिए हुआ था। तेलंगाना के लोगों के अधिकारों के लिए बीआरएस बना है।

मुख्यमंत्री केसीआर ने कहा कि यह कांग्रेस ही है जिसने मौजूदा तेलंगाना को नष्ट कर दिया। 1969 में कांग्रेस ने 400 तेलंगाना कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी। कांग्रेस ने टीआरएस के साथ गठबंधन कर धोखा देने की कोशिश की। तेलंगाना आंदोलन बढने पर तेलंगाना राज्य की घोषणा की गई। कांग्रेस शासन में स्थितियां दयनीय थीं। बिजली नहीं होने से काफी परेशानी हुई। आंदोलन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने यह बात फैलाई कि तेलंगाना आएगा तो जमीन के दाम कम हो जाएंगे। अब आप जानते हैं कि जमीन की कीमतें क्या हैं। मास्टर प्लान तैयार होने पर इसे मंजूरी दे दी जाएगी। इसे निभाना मेरी जिम्मेदारी है। पलामुरु उत्थान योजना से आपके पास पानी आएगा। दस साल तक कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने केस दर्ज कर इसे रोका है। रंगारेड्डी जल में आपकी हिस्सेदारी है। पलामुरु से पानी सबसे पहले यहां आता है। उद्दंडपुर जलाशय से पानी आता है

यहां से यादैया जीतेंगे तो 24 घंटे बिजली रहेगी। कांग्रेस जीती तो तीन घंटे बिजली मिलेगी। रायथु बंधु योजना जारी रहेगी। कांग्रेस प्रचार कर रही है कि अगर बीआरएस सरकार आएगी तो वे जमीनों पर कब्जा कर लेंगे। क्या आपको अब तक कोई ऐसा मिला है? हमने किसानों को फायदा पहुंचाने के अलावा कुछ नहीं किया। पहली कैबिनेट बैठक में हम सबसे पहले कार्यभार ग्रहण करने पर इस संबंध में निर्णय लेंगे।

मुख्यमंत्री केसीआर ने कहा कि यादैया एक दोस्त है। यदैया मेरा करीबी आदमी है। दलितबंधु योजना सभी को उपलब्ध करायी जायेगी। आइए सभी दलितों की गरीबी दूर करें। दलित बन्धु को एक किश्त में दिया जायेगा। यादैया एक चींटी या मच्छर को भी नुकसान नहीं पहुंचाता। आप अन्य पार्टियों के उम्मीदवारों का इतिहास जानते हैं। बीआरएस सरकार ने मुसलमानों के लिए बड़ा बजट आवंटित किया है।' हमने 12 हजार करोड़ रुपये खर्च किये हैं। कांग्रेस ने दस साल में सिर्फ दो हजार खर्च किये। यादैया जैसे अच्छे आदमी को भारी बहुमत से जिताएं। जब तक केसीआर जीवित हैं, बीआरएस एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी रहेगी। यादैया एक अच्छा इंसान है, बीआरएस एक अच्छी सरकार है। एक भी दलित वोट मत खोना। कार चुनाव चिन्ह को वोट दें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited