कांग्रेस ने रायथु बंधु राशि वितरण रोक दिया, 6 दिसंबर से रायथु बंधु फिर करेंगे लागू: केसीआर

मुख्यमंत्री केसीआर ने कहा कि कांग्रेस के लोगों ने चुनाव आयोग से रायथु बंधु राशि वितरण नहीं करने की शिकायत की है। कांग्रेस रायथु बंधु योजना का किसानों को राशि वितरण रोकना चाहती है।

तेलंगाना में एक चुनावी रैली के दौरान केसीआर

मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने सोमवार को चेवेल्ला में आयोजित आशीर्वाद जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं ने रायथु बंधु योजना के तहत राशि वितरण रोक दिया है जिसे तीन दिसंबर को सरकार आने पर 6 दिसंबर को लागू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि तीन तारीख को वोटों की गिनती होते ही हमारी पार्टी आएगी, तुरंत 6 दिसंबर को रायथु बंधु सभी किसानों को देंगे। कांग्रेस कितने दिन तक रायतु बंधु रोक पाएगी? बीआरएस सरकार हमेशा की तरह रायतु बंधु किसानों को देगी। यह कांग्रेस पार्टी है जो किसानों का बुरा सोचती है। भले ही दुष्ट कांग्रेस ने रायथु बंधु को रोक दिया, लेकिन उनकी सारी शक्ति केवल 3 तारीख तक सीमित है।

मुख्यमंत्री केसीआर ने कहा कि कांग्रेस के लोगों ने चुनाव आयोग से रायथु बंधु राशि वितरण नहीं करने की शिकायत की है। कांग्रेस रायथु बंधु योजना का किसानों को राशि वितरण रोकना चाहती है। कांग्रेस कितने दिन रायतु बंधु रोक पाएगी? किसानों को जल्दबाजी करने की जरूरत नहीं है। हमारी ही सरकार बनेगी। रायथुबंधु 6 तारीख से हमेशा की तरह किसानों के खाते में आएगी।

End Of Feed