Maharashtra: वोटिंग से पहले कांग्रेस ने 28 बागियों को पार्टी से निकाला, देख लें पूरी लिस्ट

Congress in Maharashtra: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए होने वाली वोटिंग से पहले कांग्रेस ने अपने बागियों के खिलाफा तगड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कई निर्वाचन क्षेत्रों में अब तक कुल 28 बागी उम्मीदवारों को निलंबित कर दिया है।

महाराष्ट्र में कांग्रेस ने 28 बागी उम्मीदवारों को निलंबित किया

Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा, किसके हाथों में सत्ता की बागडोर होगी, कौन सी पार्टी सूबे की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी? ऐसे तमाम सवालों के जवाब आने वाले 23 नंबर को मिल जाएगा। 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने हैं। इससे ठीक पहले कांग्रेस पार्टी ने अपने बागियों के खिलाफ तगड़ा एक्शन लिया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने 28 बागी उम्मीदवारों को निलंबित कर दिया है।

कांग्रेस ने 28 बागी उम्मीदवारों को निलंबित किया

कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई ने रविवार को 28 बागी उम्मीदवारों को ‘‘पार्टी विरोधी’’ गतिविधियों के कारण छह साल के लिए निलंबित कर दिया। राज्य के 22 विधानसभा क्षेत्रों में ये उम्मीदवार 20 नवंबर को होने वाले चुनाव में महा विकास आघाडी के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ मैदान में हैं। जिन प्रमुख नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की गई है, उनमें पूर्व मंत्री राजेंद्र मुलक (रामटेक निर्वाचन क्षेत्र), याज्ञवल्क्य जिचकर (काटोल), कमल व्यवहारे (कसबा), मनोज शिंदे (कोपरी पचपखडी) और आबा बागुल (पार्वती) शामिल हैं। कांग्रेस के एक बयान में कहा गया है कि यह निर्णय एआईसीसी प्रभारी रमेश चेन्निथला के निर्देश पर लिया गया है।

6 निर्वाचन क्षेत्रों में 7 और बागी उम्मीदवारों को किया निलंबित

  1. रमाकांत सनेर
  2. राजेंद्र ठाकूर
  3. आबा बागुल
  4. मनिष आनंद
  5. सुरेश कुमार जैथलीया
  6. कल्याण बोराडे
  7. चंद्रपाल चौकसे
End of Article
आयुष सिन्हा author

मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो...और देखें

Follow Us:
End Of Feed