महाराष्ट्र में कांग्रेस का बड़ा एक्शन: बागी नेताओं को नहीं मिलेगी माफी, दिखाया बाहर का रास्ता
Maharashtra Elections: कांग्रेस नेता रमेश चेन्नीथला ने गुरुवार को बताया कि महा विकास आघाडी (एमवीए) गठबंधन के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे पार्टी के सभी बागियों को छह साल के लिए निलंबित कर दिया गया है।
कांग्रेस ने बागी नेताओं को किया निलंबित
Maharashtra Elections: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने बड़ा एक्शन लिया है। कांग्रेस पार्टी ने छह बागी नेताओं को निलंबित कर दिया है। ये सभी उम्मीदवार महा विकास आघाडी (एमवीए) गठबंधन के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे। पार्टी ने इन्हें छह साल के लिए निलंबित कर दिया है। कांग्रेस नेता रमेश चेन्नीथला ने गुरुवार को बताया कि महा विकास आघाडी (एमवीए) गठबंधन के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे पार्टी के सभी बागियों को छह साल के लिए निलंबित कर दिया गया है।
चेन्नीथला के मुताबिक, जिला इकाइयों से कहा गया है कि उन सभी बागियों की सूची तैयार की जाए जो 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अब भी मैदान में हैं। कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रभारी चेन्नीथला ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, कोई दोस्ताना मुकाबला नहीं होगा। एमवीए के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं सभी उम्मीदवारों को (पार्टी से) निलंबित कर दिया गया है। विपक्षी एमवीए में कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) शामिल हैं।
10 नवंबर को एमवीए जारी करेगी घोषणा पत्र
चेन्नीथला ने कहा कि एमवीए का चुनाव घोषणा पत्र 10 नवंबर को जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ-साथ कर्नाटक एवं तेलंगाना के मुख्यमंत्री एमवीए के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे। खरगे 13 नवंबर से पांच दिन तक महाराष्ट्र में रहेंगे। वहीं, राहुल गांधी 12,14 और 16 नवंबर को प्रचार करेंगे, प्रियंका वाड्रा 13,16 और 17 नवंबर को एमवीए के लिए वोट मांगेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें
MVA के लिए गले की फांस बन गई महाराष्ट्र सरकार की 'लाडकी बहिन योजना', सुप्रिया सुले बोलीं- 'नहीं करेंगे इसका विरोध'
महाराष्ट्र में संविधान की ‘लाल’ प्रति लेकर घूम रहे राहुल, BJP ने घेरा तो कांग्रेस ने जोड़ा हिंदू एंगल
'महिलाओं को 3000 रुपये हर महीने, 25 लाख का स्वाथ्य बीमा...' महाराष्ट्र चुनाव से पहले MVA ने किया 5 गारंटी का ऐलान
‘घड़ी’ चुनाव चिन्ह का मामला अदालत में विचाराधीन, 36 घंटे में जारी करें डिस्क्लेमर...SC का अजित पवार गुट को निर्देश
कृपाशंकर सिंह के साथ आने से महायुति को राहत, क्या बीजेपी-आरपीआई उम्मीदवार अमरजीत सिंह की जीत हुई पक्की?
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited