Congress JK List: कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर चुनावों के लिए जारी की उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, 19 को मिला टिकट

Congress JK List: बानी सीट से कांग्रेस ने काजल राजपूत को उम्मीदवार बनाया है, वहीं जम्मू ईस्ट से योगेश साहनी को टिकट मिला है।

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की तीसरी लिस्ट

मुख्य बातें
  • जम्मू कश्मीर के लिए कांग्रेस की आई एक और लिस्ट
  • 19 नेताओं का नाम तीसरी लिस्ट में शामिल
  • कांग्रेस अबतक 34 उम्मीदवार कर चुकी है घोषित

Congress JK List: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस की तीसरी लिस्ट में कुल 19 नाम शामिल हैं। बानी सीट से कांग्रेस ने काजल राजपूत को उम्मीदवार बनाया है, वहीं जम्मू ईस्ट से योगेश साहनी को टिकट मिला है।

किस-किसको मिला टिकट

पूर्व सांसद चौधरी लाल सिंह को बसोहली से टिकट दिया गया है तो एनएसयूआई के पूर्व अध्यक्ष नीरज कुंदन बिशनाह से उम्मीदवार घोषित किए गए हैं।

End Of Feed