Maharashtra: नागपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईवीएम ले जा रही कार पर किया हमला, पुलिस ने अधिकारियों को बचाया

Nagpur EVM Controversy: महाराष्ट्र के नागपुर में मतदान के बाद ईवीएम मशीन ले जा रही कार पर पथराव का मामला सामने आया है। कांग्रेस कार्यकर्ता पर इसे अंजाम देने का आरोप है। कहा जा रहा है कि नागपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईवीएम ले जा रही कार पर हमला किया। नागपुर मध्य विधानसभा मे बवाल मच गया।

नागपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईवीएम ले जा रही कार पर किया हमला।

Maharashtra Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार शाम मतदान संपन्न होने के बाद, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को नागपुर के ‘स्ट्रांग रूम’ ले जा रही एक कार पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। हालांकि, पुलिस ने स्पष्ट किया कि जिस ईवीएम को कार से ले जाया जा रहा था, उसे इस हमले में कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। उसके अनुसार, उसका इस्तेमाल मतदान में नहीं किया गया था और उसे जरूरत पड़ने पर उपयोग में लाने के लिए रखा गया था।

लोगों ने की नारेबाजी और गाड़ी पर किया पथराव

नागपुर के मध्य नागपुर विधानसभा क्षेत्र में गलतफहमी की वजह से कुछ देर के लिए तनाव की स्थिति पैदा हो गई, वजह यह थी कि वोटिंग प्रक्रिया के समाप्त होने के बाद जो जोनल ऑफिसर अपनी गाड़ी से कुछ जेरॉक्स करने के लिए बाहर निकल गए थे, तभी कुछ लोगों की नजर उसे गाड़ी पर गई, उसी गाड़ी में ईवीएम मशीन थे। तुरंत राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उस गाड़ी को रोका और नारेबाजी शुरू कर दी और उन लोगों ने गाड़ी पर पथराव भी किया।

विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया ये बड़ा दावा

पुलिस के मुताबिक, यह घटना मध्य नागपुर निर्वाचन क्षेत्र के किल्ला में हुई जब चुनाव अधिकारी मतदान केंद्र संख्या 268 से ईवीएम को कार में रखकर उसे ‘स्ट्रांग रूम’ ले जा रहे थे। विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि ईवीएम को एक दस्तावेज का प्रिंट लेने के लिए फोटोकॉपी की दुकान पर ले जाया जा रहा था और उन्होंने मशीनों को संभालने में प्रोटोकॉल के उल्लंघन को लेकर चुनाव दल के अधिकारियों से सवाल करना शुरू दिया। कांग्रेस कार्यकर्ता कार पर पथराव करने लगे, जिसके बाद तनाव बढ़ गया।

End Of Feed