Telangana Election: तेलंगाना के चुनावी मैदान में दागी ही दागी! मौजूदा 118 विधायकों में से 72 पर दर्ज हैं आपराधिक मामले

Telangana Election: तेलंगाना के 118 विधायकों में से 72 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि 46 के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले हैं। शनिवार को जारी रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति के 101 विधायकों में से 59 यानी 58 प्रतिशत पर आपराधिक मामले चल रहे हैं।

तेलंगाना में दर्जनों विधायक हैं दागी (प्रतीकात्मक फोटो- BRSParty)

Telangana Election: तेलंगाना में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया जारी है। यहां बीआरएस, कांग्रेस और भाजपा के बीच मुकाबला है। चुनावी वादों और भाषणों को छोड़ दें इस बार भी चुनावी मैदान में दागी ही दिखने वाले हैं। संकेत ऐसे ही लग रहे हैं। एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार मौजूदा 118 विधायकों में से 72 विधायक दागी हैं। इनमें कई चुनावी मैदान में भी हैं।

ADR की रिपोर्ट

तेलंगाना के 118 विधायकों में से 72 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि 46 के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले हैं। शनिवार को जारी रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति के 101 विधायकों में से 59 यानी 58 प्रतिशत पर आपराधिक मामले चल रहे हैं। रिपोर्ट एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और तेलंगाना इलेक्शन वॉच ने प्रकाशित की।

End Of Feed