Gujarat Dahod Election Result Live: गुजरात में AAP का हाल बेहाल, जानें सीएम उम्मीदवार की क्या है स्थिति
Gujarat DAHOD Election Result Constituency Wise: बैलेट पेपर की गिनती शुरू हो चुकी है। गुजरात में बीजेपी की बढ़त साफ देखने को मिल रही है। गुजरात विधानसभा की अहम सीटों में दाहोद सीट का नाम भी आता है, दाहोद जिले में 6 विधानसभा सीटें हैं ये हैं- दाहोद, देवगढ़बारिया, फतेपुरा, गरबाडा , झालोद, लिमखेड़ा
गुजरात की दाहोद, देवगढबरिया, फतेपुरा सीट का जानें हाल
Gujarat DAHOD Election Result: गुजरात के दाहोद जिला के अंतर्गत-दाहोद, देवगढबरिया, फतेपुरा, गरबाडा , झालोद, लिमखेड़ा विधानसभा सीटें हैं, दाहोद, गुजरात की विधानसभा सीट है इस सीट से 2017 में पणडा वाजेसिंहभाई पारसिंहभाई को विधायक चुना गया था वह कांग्रेस विधायक हैं, दाहोद सीट काफी दिलचस्प बनी हुई है। अभी इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा है लेकिन इस बार कुछ और ही परिणाम आने की उम्मीद जताई जा रही है।
गौर हो कि राजनीतिक पार्टियों ने आदिवासी मतदाताओं को लुभाने की हर संभव कोशिश की, यहां करीब 2.5 लाख मतदाता हैं, जिसमें ST सबसे ज्यादा करीब सत्तर फीसदी हैं वहीं अब तक केवल तीन बार यहां बीजेपी को यहां पर जीत मिली है।
Gujarat DAHOD Election Result: Full Result From DAHOD, DEVGADH BARIA,FATEPURA, GARBADA,JHALOD, LIMKHEDAAAP प्रत्याशी
विधानसभा का नाम | बीजेपी प्रत्याशी | कांग्रेस प्रत्याशी |
कौन आगेदाहोद कनैयालाल बच्चूभाई किशोरीहर्षदभाई वलचंदभाई निनामा डॉ. दिनेशभाई भूराभाई मुनिया
बीजेपीदेवगढ़बारियाखाबड़ बच्चूभाई मगनभाई वखला भरतसिंह प्रतापभाई
फतेपुरा कटारा रमेशभाई भूराभाई मच्छर रघुभाई दीताभाई गोविंदभाई दलभाई परमार
बीजेपीगरबाडा महेंद्रभाई भाभोर चंद्रिकाबेन बरिया शैलेशभाई भाभोर
बीजेपीझालोद महेशभाई सोमजीभाई भूरिया मितेशभाई कलाभाई गरासियाअनिलभाई सोमाभाई गरासिया
लिमखेड़ा भाभोर शैलेशभाई सुमनभाई गोदिया रमेशकुमार बादियाभाईबैरिया नरेशभाई पुनाभाईवहीं दाहोद जिले की फतेपुरा विधानसभा सीट (Fatepura Assembly Seat) खास सीटों में शुमार मानी जाती है,अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित इस सीट पर एक दशक से बीजेपी ही चुनाव जीतती आ रही है इस सीट पर 2017 के चुनाव में बीजेपी के रमेशभाई भूराभाई कटारा ने कांग्रेस के मछार रघुभाई को पराजित किया था।
देवगढ़बरिया विधानसभा सीट सामान्य वर्ग वाली है
वहीं गुजरात की देवगढ़बरिया विधानसभा सीट सामान्य वर्ग वाली है जिस पर एक दशक से बीजेपी का वर्चस्व कायम इस बार कांग्रेस और आम आदमी पार्टी भी पूरे दमखम के साथ चुनावी दंगल में उतरी है, जिससे चुनाव परिणाम को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
रवि वैश्य author
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited