Gujarat Dahod Election Result Live: गुजरात में AAP का हाल बेहाल, जानें सीएम उम्मीदवार की क्या है स्थिति

Gujarat DAHOD Election Result Constituency Wise: बैलेट पेपर की गिनती शुरू हो चुकी है। गुजरात में बीजेपी की बढ़त साफ देखने को मिल रही है। गुजरात विधानसभा की अहम सीटों में दाहोद सीट का नाम भी आता है, दाहोद जिले में 6 विधानसभा सीटें हैं ये हैं- दाहोद, देवगढ़बारिया, फतेपुरा, गरबाडा , झालोद, लिमखेड़ा

गुजरात की दाहोद, देवगढबरिया, फतेपुरा सीट का जानें हाल

Gujarat DAHOD Election Result: गुजरात के दाहोद ज‍िला के अंतर्गत-दाहोद, देवगढबरिया, फतेपुरा, गरबाडा , झालोद, लिमखेड़ा विधानसभा सीटें हैं, दाहोद, गुजरात की विधानसभा सीट है इस सीट से 2017 में पणडा वाजेसिंहभाई पारसिंहभाई को विधायक चुना गया था वह कांग्रेस विधायक हैं, दाहोद सीट काफी दिलचस्प बनी हुई है। अभी इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा है लेकिन इस बार कुछ और ही परिणाम आने की उम्मीद जताई जा रही है।

गौर हो कि राजनीतिक पार्टियों ने आदिवासी मतदाताओं को लुभाने की हर संभव कोशिश की, यहां करीब 2.5 लाख मतदाता हैं, जिसमें ST सबसे ज्यादा करीब सत्तर फीसदी हैं वहीं अब तक केवल तीन बार यहां बीजेपी को यहां पर जीत मिली है।

Gujarat DAHOD Election Result: Full Result From DAHOD, DEVGADH BARIA,FATEPURA, GARBADA,JHALOD, LIMKHEDAAAP प्रत्याशी
विधानसभा का नामबीजेपी प्रत्याशीकांग्रेस प्रत्याशी

कौन आगेदाहोद कनैयालाल बच्चूभाई किशोरीहर्षदभाई वलचंदभाई निनामा डॉ. दिनेशभाई भूराभाई मुनिया
End Of Feed