महेंद्र पाटनी: गुजरात का वो मजदूर जो लड़ रहा विधायकी का चुनाव, जमानत के तौर पर EC को दिया 10 हजार के सिक्के
महेंद्र पाटनी ने कहा कि तीन साल पहले गांधीनगर में महात्मा मंदिर के पास एक झुग्गी बस्ती में स्थित 521 झुग्गियों के विस्थापित निवासियों ने उनसे अपने प्रतिनिधि के रूप में चुनाव लड़ने का आग्रह किया था। जिसके बाद उन्होंने चुनाव लड़ने का फैसला किया और निर्दलीय नामांकन दाखिल कर दिया।
गुजरात चुनाव में एक उम्मीदवार ने जमानत के तौर पर दिए 10 हजार सिक्के (प्रतीकात्मक तस्वीर - @pixabay)
गुजरात चुनाव के दौरान एक अजीब ही मामला सामने आया है। महेंद्र पाटनी नाम का एक मजदूर जो इस चुनाव में एक निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में है, उसने जमानत के तौर पर 10 हजार की रकम सिक्के में चुनाव आयोग को दी है। इन सिक्कों को प्राप्त करने के बाद चुनाव आयोग के अधिकारी भी परेशान हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार पाटनी ने अपने समर्थकों से दान के रूप में ये सिक्के जुटाए हैं। उन्होंने समर्थकों से एक-एक रुपये के सिक्के लिए और इस तरह से उन्होंने 10,000 रुपये जुटाए। इसके बाद इसे जमानत राशि के तौर पर इस हफ्ते की शुरूआत में आयोग के पास जमा कराया, ताकि वह राज्य में अगले महीने होने जा रहा विधानसभा चुनाव लड़ सकें।
पाटनी ने कहा कि तीन साल पहले गांधीनगर में महात्मा मंदिर के पास एक झुग्गी बस्ती में स्थित 521 झुग्गियों के विस्थापित निवासियों ने उनसे अपने प्रतिनिधि के रूप में चुनाव लड़ने का आग्रह किया था। पाटनी उसी बस्ती के एक निवासी हैं, जिसके निवासियों को दो बार विस्थापित किया गया। ऐसा पहली बार 2010 में किया गया, जब सरकार ने महात्मा गांधी को समर्पित एक दांडी कुटीर संग्रहालय का निर्माण करवाया, जो होटल से अधिक दूर नहीं है। वहीं, दूसरी बार 2019 में, जब झुग्गी बस्ती में रहने वालों को फिर से पास के इलाके में जाने के लिए मजबूर किया गया, ताकि वहां होटल का निर्माण किया जा सके।
पाटनी ने कहा- "मैं बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ रहा हूं। मैं श्रमिक परिवार से हूं। वहां 521 झुग्गियां थी, जिन्हें होटल बनाने के लिये उजाड़ दिया गया। उनमें से कई लोगों की नौकरी चली गयी। हम पास के इलाके में चले गये, लेकिन वहां न तो पानी और ना ही बिजली थी।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली के चुनावी दंगल में कुल कितने उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन? निर्वाचन आयोग ने बताया सबकुछ
Delhi Vidhan Sabha Chunav: वोटिंग डे पर बंद रहेंगे गवर्नमेंट ऑफिस, 500 उम्मीदवारों ने किया नामांकन
कैलाश गहलोत के AAP छोड़ने के बाद नजफगढ़ में BJP की स्थिति मजबूत? जानिए क्या है इस सीट का समीकरण, कहां खड़ी है कांग्रेस
Delhi Election: दिल्ली के लिए BSP ने 69 तो NCP ने 30 उम्मीदवारों के नाम किए जारी, देखिए लिस्ट
'दिल्ली में BJP को अगर मेरा ही काम करना है तो दिल्लीवासी उसे क्यों वोट दें?' संकल्प पत्र पर केजरीवाल ने पूछा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited