PM Modi Nomination : ब्राह्मण, ओबीसी-दलित, जानिए उन 4 चेहरों को जो PM मोदी के नामांकन में बने प्रस्तावक
PM Modi Nomination : पंडित गणेश्वर शास्त्री ने ही अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त निकाला था। शास्त्री ब्राह्मण समाज से आते हैं और सेवापुरी गांव में रहते हैं। शास्त्री जाने-माने ज्योतिषाचार्य हैं। अपने पांडित्य की वजह से इलाके में इनका काफी नाम है। जबकि बैजनाथ पटेल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के पुराने कार्यकर्ता हैं।
PM Modi Nomination : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वाराणसी सीट से तीसरी बार अपना नामांकन दाखिल किया। इससे पहले 2014 और 2019 में वह इस सीट से उम्मीदवार बन चुके हैं। प्रधानमंत्री का नामांकन कार्यक्रम भाजपा और एनडीए के दिग्गज नेताओं एवं मुख्यमंत्रियों की उपस्थिति में हुआ। नामांकन दाखिल करने से पहले प्रधानमंत्री ने दशश्वमेघ घाट पर गंगा का पूजन और इसके बाद काशी के कोतवाल काल भैरव का दर्शन किया। इसक बाद वह कलेक्ट्रेट कार्यलय नामांकन के लिए पहुंचे।
पीएम के नामांकन के लिए स्थानीय चार लोग प्रस्तावक बने। इन चार लोगों के नाम पंडित गणेश्वर शास्त्री, बैजनाथ पटेल, लालचंद कुशवाहा और संजय सोनकर है।
ये हैं चार प्रस्तावक
पंडित गणेश्वर शास्त्री ने ही अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त निकाला था। शास्त्री ब्राह्मण समाज से आते हैं और सेवापुरी गांव में रहते हैं। शास्त्री जाने-माने ज्योतिषाचार्य हैं। अपने पांडित्य की वजह से इलाके में इनका काफी नाम है। जबकि बैजनाथ पटेल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के पुराने कार्यकर्ता हैं। कपड़े की दुकान चलाने वाले 65 साल के लालचंद कुशवाहा भाजपा के वरिष्ठ कैडर हैं। कुशवाहा कैंट विधानसभा क्षेत्र के निवासी हैं और ओबीसी समुदाय से आते हैं। 50 वर्षीय संजय सोनकर वाराणसी उत्तर क्षेत्र से आते हैं। संजय दलित समुदाय से हैं और वाराणसी भाजपा के जिला महामंत्री हैं।
नामांकन में प्रस्तावक की भूमिका अहम
किसी उम्मीदवार के नामांकन में प्रस्तावकों की भूमिका काफी अहम होती है। ये स्थानीय लोग चुनाव लड़ने के लिए किसी उम्मीदवार के नाम का प्रस्ताव रखते हैं। प्रस्तावक के बिना नामांकन की प्रक्रिया अधूरी माना जाती है। रिटर्निंग अफसर इन प्रस्तावकों के हस्ताक्षर का मिलान करता है। हस्ताक्षर गलत साबित होने पर उम्मीदवार का नामांकन रद्द भी हो सकता है।
शाह ने प्रस्तावकों के नाम पर मुहर लगाई
रिपोर्टों की मानें तो गृह मंत्री अमित शाह ने चारों प्रस्तावकों के नाम पर अपनी मुहर लगाई थी। पार्टी ने 26 नामों का चयन किया था। इसके बाद इन्हें पीएम मोदी को भेजा गया। इसके बाद अमित शाह ने महमूरगंज के तुलसी उद्यान स्थित मोदी के केंद्रीय चुनाव कार्यालय में प्रस्तावित नामों पर कोर कमेटी से चर्चा की थी।
2019 में ये थे प्रस्तावकविज्ञानी रमाशंकर पटेल
शिक्षाविद् प्रो. अन्नपूर्णा शुक्ला
डोमराजा जगदीश चौधरी
भाजपा के पुराने कार्यकर्ता सुभाष गुप्ता
2014 के प्रस्तावकमहामना मदन मोहन मालवीय के पौत्र गिरधर मालवीय
शास्त्रीय गायक पं. छन्नूलाल मिश्रा
नाविक भद्र प्रसाद निषाद
बुनकर अशोक कुमार
वाराणसी सीट पर 1 जून को होगा मतदान
वाराणसी सीट से प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार उम्मीदवार हैं। पिछले लोकसभा चुनाव 2014 और 2019 में वह रिकॉर्ड मतों से विजयी हो चुके हैं। इस सीट पर उनका मुकाबला कांग्रेस के अजय रॉय और बहुजन समाज पार्टी के अतहर जमाल लारी से है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
'कट सकता है बिधूड़ी का टिकट, मेरी लड़ाई आतिशी से है', कालकाजी से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने दिखाए तेवर
दिल्ली चुनाव: कांग्रेस का बड़ा दांव, जीवन रक्षा योजना के तहत 25 लाख का हेल्थ कवर देने का वादा
शीश महल पर ठनी: सीएम आवास में गोल्डन कमोड, स्विमिंग पूल और मिनी बार खोजने निकले आप नेता, नहीं मिली एंट्री
बसपा अपने दम पर लड़ेगी दिल्ली विधानसभा चुनाव, नहीं करेगी कोई गठबंधन: मायावती
Delhi Vidhan Sabha chunav: दिल्ली दंगों के आरोपियों पर मेहरबान ओवैसी, इस सीट से शिफा उर रहमान को थमाया टिकट, तिहाड़ जेल से ठोकेंगे 'ताल'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited