PM Modi Nomination : ब्राह्मण, ओबीसी-दलित, जानिए उन 4 चेहरों को जो PM मोदी के नामांकन में बने प्रस्तावक

PM Modi Nomination : पंडित गणेश्वर शास्त्री ने ही अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त निकाला था। शास्त्री ब्राह्मण समाज से आते हैं और सेवापुरी गांव में रहते हैं। शास्त्री जाने-माने ज्योतिषाचार्य हैं। अपने पांडित्य की वजह से इलाके में इनका काफी नाम है। जबकि बैजनाथ पटेल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के पुराने कार्यकर्ता हैं।

PM Modi Nomination : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वाराणसी सीट से तीसरी बार अपना नामांकन दाखिल किया। इससे पहले 2014 और 2019 में वह इस सीट से उम्मीदवार बन चुके हैं। प्रधानमंत्री का नामांकन कार्यक्रम भाजपा और एनडीए के दिग्गज नेताओं एवं मुख्यमंत्रियों की उपस्थिति में हुआ। नामांकन दाखिल करने से पहले प्रधानमंत्री ने दशश्वमेघ घाट पर गंगा का पूजन और इसके बाद काशी के कोतवाल काल भैरव का दर्शन किया। इसक बाद वह कलेक्ट्रेट कार्यलय नामांकन के लिए पहुंचे।

पीएम के नामांकन के लिए स्थानीय चार लोग प्रस्तावक बने। इन चार लोगों के नाम पंडित गणेश्वर शास्त्री, बैजनाथ पटेल, लालचंद कुशवाहा और संजय सोनकर है।

ये हैं चार प्रस्तावक

पंडित गणेश्वर शास्त्री ने ही अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त निकाला था। शास्त्री ब्राह्मण समाज से आते हैं और सेवापुरी गांव में रहते हैं। शास्त्री जाने-माने ज्योतिषाचार्य हैं। अपने पांडित्य की वजह से इलाके में इनका काफी नाम है। जबकि बैजनाथ पटेल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के पुराने कार्यकर्ता हैं। कपड़े की दुकान चलाने वाले 65 साल के लालचंद कुशवाहा भाजपा के वरिष्ठ कैडर हैं। कुशवाहा कैंट विधानसभा क्षेत्र के निवासी हैं और ओबीसी समुदाय से आते हैं। 50 वर्षीय संजय सोनकर वाराणसी उत्तर क्षेत्र से आते हैं। संजय दलित समुदाय से हैं और वाराणसी भाजपा के जिला महामंत्री हैं।

End Of Feed