कांग्रेस से सबसे अधिक नाराजगी दलितों की, वे 'बापू-बेटे' की राजनीति का मोहरा नहीं बनेंगे, हरियाणा में बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा 'यहां हरियाणा में कांग्रेस के भीतर जो कलह मची है, उसे भी यहां के लोग देख रहे हैं। कांग्रेस से सबसे अधिक नाराजगी तो दलित, पिछड़े, वंचित समाज की है। दलित समाज ने भी ठान लिया है कि वो बापू-बेटे की राजनीति को चमकाने का मोहरा नहीं बनेंगे।'
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कांग्रेस की हरियाणा इकाई में कलह होने का दावा करते हुए कहा कि देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी से सबसे अधिक नाराजगी राज्य के दलित, पिछड़े और वंचित समाज की है और वे 'बापू-बेटे' (हुड्डा परिवार) की राजनीति को चमकाने का मोहरा नहीं बनेंगे। मोदी ने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए यह आरोप भी लगाया कि कांग्रेस की नस-नस में भ्रष्टाचार दौड़ता है और यह ‘दलालों व दामादों’ की पार्टी बन गई है।
प्रधानमंत्री ने इस दौरान किसी का नाम नहीं लिया लेकिन उनका इशारा स्पष्ट तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और उनके बेटे दीपेंद्र सिंह हुड्डा की ओर था। कांग्रेस से दलितों की नाराजगी का उनका इशारा विपक्षी पार्टी की वरिष्ठ नेता कुमारी सैलजा से था।मोदी ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने झूठ का प्रयोग किया था और अब हरियाणा में वह उसी का विस्तार कर रही है।उन्होंने कहा, 'कांग्रेस को लगता है कि उसका अपना वोटबैंक तो पक्का है। साथ ही वो सोचती है कि लड़ेंगे और बंटेंगे वो लोग जो भारत से प्रेम करते हैं। हमें कांग्रेस की इस सोच और साजिश को कभी भी सफल नहीं होने देना है।'
ये भी पढ़ें- 'मोदी जी यह चक्रव्यूह भी टूटेगा...' सोनम वांगचुक समेत 120 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया तो भड़के राहुल गांधी
उन्होंने कहा कि हरियाणा को संकल्प लेना है कि जो लोग भारत से प्रेम करते हैं, वे सब एकजुट रहेंगे।उन्होंने जोर देकर कहा, 'हम एक हैं और हम एक होकर देश के लिए वोट करेंगे। हम एकजुट होकर अपने बच्चों के भविष्य के लिए वोट करेंगे। हम एकजुट होकर अपनी बेटियों की सुरक्षा के लिए वोट करेंगे। हम एकजुट होकर बिना खर्ची-पर्ची के नौकरी के लिए वोट करेंगे। हम एकजुट होकर हरियाणा में नए निवेश, नयी नौकरियों के लिए वोट करेंगे। हम एकजुट होकर अच्छी सड़कों और बेहतर सिंचाई के लिए वोट करेंगे। '
प्रधानमंत्री ने कहा कि हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार ने करीब 1.5 लाख सरकारी नौकरियां दीं और वो भी बिना 'खर्ची-पर्ची' के, साथ ही हजारों कर्मचारियों को पक्का किया।उन्होंने कहा कि लेकिन अब कांग्रेस वाले फिर वही 'खर्ची-पर्ची' व्यवस्था हरियाणा में वापस लाना चाहते हैं और 'आप पर थोपना चाहते हैं।'
उन्होंने कहा, 'उनकी सरकार बनने के दूर-दूर तक आसार नजर नहीं आ रहे हैं। लेकिन लूट-खसोट का बंटवारा अभी से हो गया है। ये है कांग्रेस की सच्चाई। कांग्रेस की नस-नस में भ्रष्टाचार दौड़ता है। ये दलालों और दामादों की पार्टी बन गई है।'प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया, 'कांग्रेस के राज में यहां जमीन की दलाली करने वाले मालामाल हो गए जबकि किसान को सिर्फ 2 रुपये का मुआवजा मिला।'उन्होंने कहा कि कांग्रेस हरियाणा के किसानों के सामने तारे तोड़कर लाने की बातें कर रही है लेकिन जहां इनकी सरकार है, वहां ये अपना एक भी वादा लागू नहीं कर पाए।उन्होंने कहा, 'यानी कांग्रेस की नीयत में ही खोट है।'
भाजपा सरकार 24 फसलों की खरीद एमएसपी पर कर रही है
मोदी ने कहा कि आज कांग्रेस यहां न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर बड़ी-बड़ी बातें कर रही है लेकिन कांग्रेस की सरकार यहां सिर्फ तीन-चार फसलों पर एमएसपी देती थी जबकि भाजपा सरकार 24 फसलों की खरीद एमएसपी पर कर रही है।उन्होंने कहा, 'पिछले आठ सत्र में एमएसपी के रूप में यहां के लाखों किसानों को 1 लाख 10 हजार करोड़ रुपये से भी अधिक की धनराशि सीधे उनके बैंक खातों में मिली है।'
प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा परिणाम पर ध्यान केंद्रित करती है जबकि कांग्रेस कभी भी खुद मेहनत नहीं करती।
'कांग्रेस को लगता था कि 10 साल हो गए, हरियाणा वाले उन्हें थाली में परोसकर सत्ता दे देंगे'
उन्होंने कहा, 'कांग्रेस को लगता था कि 10 साल हो गए, हरियाणा वाले उन्हें थाली में परोसकर सत्ता दे देंगे। यही गलतफहमी कांग्रेस को मध्यप्रदेश में भी थी, वहां भी कांग्रेस के लोग पहले ही जीत का जश्न मनाने लगे थे। लेकिन मध्यप्रदेश की जनता ने वोटिंग के दिन कांग्रेस को दिन में तारे दिखा दिए।'
उन्होंने कहा कि कांग्रेस का सिर्फ और सिर्फ एक ही एजेंडा है और वह है वोट के लिए ज्यादा से ज्यादा तुष्टीकरण।उन्होंने दावा किया, 'कांग्रेस आज कह रही है कि वह दलितों और पिछड़ों का आरक्षण खत्म कर देगी। कर्नाटक में इन्होंने यही तो किया है। वहां कांग्रेस की सरकार बनते ही इन्होंने दलितों और पिछड़ों का आरक्षण छीनकर उसे अपने वोटबैंक में बांट दिया।'
कांग्रेस को देश की सबसे बड़ी दलित विरोधी पार्टी करार दिया
कांग्रेस को देश की सबसे बड़ी दलित विरोधी पार्टी करार देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उसने दो-दो बार बाबा साहेब आंबेडकर को चुनाव हरवाया और संसद के केंद्रीय कक्ष में उनकी तस्वीर तक नहीं लगने दी।उन्होंने कांग्रेस के एक नेता का सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे वीडियो का उल्लेख करते हुए कहा कि उनके कार्यालय में पार्टी के कार्यकर्ता डंके की चोट पर कह रहे हैं कि 'एक दिन आरक्षण खत्म होगा'।
उन्होंने कहा, 'यानी कांग्रेस ने आरक्षण खत्म करने का प्लान बना लिया है और उनके लिए हरियाणा इसका 'टेस्ट स्टेट ' (प्रयोग करने वाला राज्य) होने वाला है। 'उन्होंने कहा, 'लेकिन जब तक भाजपा है, जब तक मोदी है...एससी, एसटी और ओबीसी समुदाय को संविधान से मिले आरक्षण का हक कोई नहीं छीन सकता।'
पीएम मोदी ने राम मंदिर, अनुच्छेद 370, महिला आरक्षण और तीन तलाक के मुद्दे को भी उठाया
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के लोग उन्हें दिन-रात गाली देते हैं और अब वे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को भी गालियां दे रहे हैं।उन्होंने कहा, 'हमारा गुनाह यही है कि हम ओबीसी... अति पिछड़ी मां की कोख से पैदा हुए हैं। इसलिए ये हमें गालियां दे रहे हैं। 'कांग्रेस पर देश के लिए जरूरी हर विषय को उलझाए रखने का आरोप देते हुए मोदी ने राम मंदिर, अनुच्छेद 370, महिला आरक्षण और तीन तलाक के मुद्दे को भी उठाया और कहा कि विपक्षी पार्टी ने देश व देशवासियों की समस्याओं का समाधान नहीं किया बल्कि 'अपने परिवार ' को स्थापित करने में पूरी शक्ति लगा दी।प्रधानमंत्री ने हरियाणा के हर गांव में भाजपा की लहर होने और लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने का दावा भी किया। राज्य में पांच अक्टूबर को मतदान होना है जबकि मतों की गिनती आठ अक्टूबर को होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें
'कट सकता है बिधूड़ी का टिकट, मेरी लड़ाई आतिशी से है', कालकाजी से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने दिखाए तेवर
दिल्ली चुनाव: कांग्रेस का बड़ा दांव, जीवन रक्षा योजना के तहत 25 लाख का हेल्थ कवर देने का वादा
शीश महल पर ठनी: सीएम आवास में गोल्डन कमोड, स्विमिंग पूल और मिनी बार खोजने निकले आप नेता, नहीं मिली एंट्री
बसपा अपने दम पर लड़ेगी दिल्ली विधानसभा चुनाव, नहीं करेगी कोई गठबंधन: मायावती
Delhi Vidhan Sabha chunav: दिल्ली दंगों के आरोपियों पर मेहरबान ओवैसी, इस सीट से शिफा उर रहमान को थमाया टिकट, तिहाड़ जेल से ठोकेंगे 'ताल'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited