Dantewada CG Chunav Result 2023 Live: कांग्रेस के गढ़ में क्या एक बार फिर से खिलेगा कमल, कांग्रेस ने मां का टिकट काट बेटे पर खेला है दांव
Dantewada CG (Chhattisgarh) Chunav Election Result 2023: साल 2018 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर बीजेपी के भीमा मंडावी ने जीत दर्ज की थी। लेकिन उनकी हत्या के बाद हुए उपचुनाव में यह सीट फिर से कांग्रेस के खाते में चली गई और महेंद्र कर्मा की पत्नी देवती कर्मा यहां से विधायक चुनी गईं।
Dantewada CG (Chhattisgarh) Chunav Election Result 2023: छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों के नतीजे आज आ जाएंगे। वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी और अब रुझान आने शुरू हो जाएंगे। इस बार के विधानसभा चुनाव में कई दिग्गज चुनावी मैदान में हैं। राज्य की दंतेवाड़ा सीट पर इस बार रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। इस सीट से कांग्रेस ने छविंद्र महेंद्र कर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है। उन्हें चुनौती देने के लिए बीजेपी ने चेतराम अटामी को टिकट दिया है। दंतेवाड़ा विधानसभा सीट कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे महेंद्र कर्मा की परंपरागत सीट रही है।
पिछले चुनावों के नतीजे
साल 2018 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर बीजेपी के भीमा मंडावी ने जीत दर्ज की थी। लेकिन उनकी हत्या के बाद हुए उपचुनाव में यह सीट फिर से कांग्रेस के खाते में चली गई और महेंद्र कर्मा की पत्नी देवती कर्मा यहां से विधायक चुनी गईं। इस बार कांग्रेस ने देवती कर्मा के बेटे छविंद्र कर्मा को टिकट दिया है। इस सीट पर हुए पिछले 4 विधानसभा चुनावों में तीन बार कांग्रेस ने जीत हासिल की है और एक बार बीजेपी ने जीत का स्वाद चखा है।
साल 2013 के विधानसभा चुनाव में दंतेवाड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार देवती कर्मा ने जीत हासिल की थी। उन्हें 41417 वोट मिले थे। इस चुनाव के दौरान बीजेपी उम्मीदवार भीमाराम मंडावी को 35430 वोट मिले थे और वह 5987 वोटों के अंतर से दूसरे नंबर पर रहे थे।
वोटरों की कुल संख्या
दंतेवाड़ा (एसटी) विधानसभा क्षेत्र आदिवासी बाहुल है। इस विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 1 लाख 87 हजार 276 है, जिसमें पुरुष मतदाता 88 हजार 830 और महिला मतदाता 98 हजार 446 हैं। इस क्षेत्र में आदिवासी जनजाति में मुख्य रूप से मरकाम, कर्मा, दोरला और मुरिया जनजाति निवास करती हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
रोहित ओझा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉरस्पॉडेंट सितंबर 2023 से काम कर रहे हैं। यहां पर वो बिजेनस और यूटिलिटी की खबरों पर काम करते हैं। मी...और देखें
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल का बड़ा एलान, महिलाओं को देंगे 2100 रुपये; जान लीजिए क्या होगी शर्तें
Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस किसे देगी टिकट? आज मीटिंग, दिग्गजों को मैदान में उतारने की तैयारी
Delhi Chunav: दिल्ली की महरौली विधानसभा में किन मुद्दों पर होगा इस बार का चुनाव? लोगों ने बयां किया सबकुछ
Delhi Voter List: दिल्ली वोटर लिस्ट मामले को लेकर ERO के पास पहुंची AAP, दी चेतावनी
इसी सत्र में आ सकता है 'वन नेशन, वन इलेक्शन' बिल, आम सहमति की तैयारी में सरकार; JPC भी ऑप्शन में!
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited