Fadnavis Exclusive:'महाराष्ट्र CM पद का फैसला चुनाव बाद, फैसला तीनों पार्टी के अध्यक्ष लेंगे' बोले फडणवीस
Fadnavis Interview on Times Now Navbharat: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने 'टाइम्स नाउ नवभारत चैनल' के साथ खास बातचीत में कई अहम मुद्दों पर अपनी राय रखी।
फडणवीस इंटरव्यू
Fadnavis Interview on Times Now Navbharat: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेजी से जारी हैं, इस बीच 'टाइम्स नाउ नवभारत चैनल' के साथ EXCLUSIVE बातचीत में ग्रुप एडिटर 'नाविका कुमार' के साथ महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से बेहद तीखे सवाल!, उन्होंने विधानसभा चुनाव, विपक्ष और राज्य के सीएम पद से लेकर कई अहम मुद्दों पर बात की।
फडणवीस ने बातचीत में कहा कि लोकसभा चुनाव में MVA ने फेक नैरेटिव चलाया, अल्पसंख्यक समाज में वोट जिहाद की कोशिश हुई थी' कहा कि फेक नैरेटिव को लोगों ने समझ लिया है और 'विधानसभा चुनाव में महायुति को पूर्ण बहुमत मिलेगा', 'विधानसभा सीटों पर बीजेपी को सबसे ज्यादा बढ़त' मिलेगी।
फडणवीस ने आगे कहा कि महाराष्ट्र में महायुति सबसे बड़ा गठबंधन होगा वहीं साफ किया कि सीएम का फैसला चुनाव के बाद होगा और
सीएम पर फैसला तीनों पार्टी के अध्यक्ष लेंगे।
वहीं फडणवीस ने कहा कि नवाब मलिक का सैद्धांतिक तौर पर विरोध, शिवसेना के साथ इमोशनल अलायंस है, राष्ट्रवादी के साथ पॉलिटिकल अलायंस, फडणवीस ने आगे कहा कि मनोज जरंगे के फैसले पर टिप्पणी नहीं करूंगा। कहा कि काम के भरोसे जनता से वोट मांगेंगे, मोदी जी के काम पर जनता वोट करेगी, 'तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति नहीं चलेगी' फडणवीस ने आगे कहा कि उद्धव ठाकरे से व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं 'चुनाव के बाद उद्धव ठाकरे की जरूरत नहीं पड़ेगी'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited