Gujarat Narmda Election Results Live: डेड‍ियापाड़ा में 'आप' और नंदोद में बेजीपी का दबदबा

Gujarat Narmda Election Results 2022 Constituency wise: गुजरात के नर्मदा जिले में दो विधानसभा सीटें हैं। डेड‍ियापाड़ा (एसटी) (Dediapada) (ST) और नन्दोद (एसटी) (Nandod) (ST) व‍िधानसभा सीटों पर आज वोटों की गिनती हो रही है। दोनों सीटों पर पल-पल की जानकारी यहां प्राप्त कर सकते हैं।

डेड‍ियापाड़ा और नन्दोद विधानसभा चुनाव के नतीजे

Gujarat Narmda Election Results : गुजरात व‍िधानसभा चुनाव में हुए मतदान में आज वोटों की गिनती हो रही है। नर्मदा जिले में दो विधानसभा सीटें हैं। डेड‍ियापाड़ा (एसटी) (Dediapada) (ST) और नन्दोद (एसटी) (Nandod) (ST) व‍िधानसभा सीटें है। बीजेपी शासित राज्य गुजरात के 33 जिलों की 182 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव दो चरणों में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को हुआ था। मुख्य मुकाबला बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी के बीच है। डेड‍ियापाड़ा में बीजेपी के हितेशकुमार देवजीभाई वसावा, कांग्रेस के जर्माबेन शुक्लाल वसावा और आम आदमी पार्टी के चैतरभाई दामजीभाई वसावा के बीच मुकाबला है। नंदोद विधानसभा सीट पर बीजेपी के डॉ दर्शना चंदूभाई देशमुख (वासवा), कांग्रेस के हरेशभाई जयंतीभाई वसावा, आम आदमी पार्टी के डॉ प्रफुल्लभाई देवजीभाई वसावा चुनाव के बीच मुकाबला है।

Gujarat Narmda Election Result: Full Results From Dediapada (ST), Nandod (ST)

विधानसभा का नामबीजेपी उम्मीदवारकांग्रेस उम्मीदवारआम आदमी पार्टी (आप) उम्मीदवारकौन आगे
डेड‍ियापाड़ा (एसटी)हितेशकुमार देवजीभाई वसावाजर्माबेन शुक्लाल वसावाचैतरभाई दामजीभाई वसावाआप को बढ़त
नंदोद (एसटी)डॉ दर्शन चंदूभाई देशमुख वासवाहरेशभाई जयंतीभाई वसावाडॉ प्रफुल्लभाई देवजीभाई वसावा बीजेपी को बढ़त

डेड‍ियापाड़ा विधानसभा सीट

डेड‍ियापाड़ा (ST) सीट पर 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी को पछाड़ते हुए भारतीय ट्राइबल पार्टी (BTP) ने जीत हासिल की थी। BTP के वसावा महेशभाई छोटुभाई ने बीजेपी के मोतीलाल पूनीभाई वसावा को 21 हजार से अधिक मतों से हराया था। विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी के हितेशकुमार देवजीभाई वसावा (Hiteshkumar Devjibhai Vasava), कांग्रेस के जर्माबेन शुक्लाल वसावा (Jermaben Suklal Vasava) और आम आदमी पार्टी के चैतरभाई दामजीभाई वसावा (Chaitarbhai Damjibhai Vasava) और BTP के बहादुरसिंह देवजीभाई वसावा (Bahadursing Devjibhai Vasava) की किस्मत का फैसला हो रहा है।

End Of Feed