Haryana: चुनावी नतीजों से पहले आया दीपेंद्र हुड्डा का बड़ा बयान, कौन बनेगा CM? दिया इस सवाल का जवाब

Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में किस पार्टी की सरकार बनेगी? यदि कांग्रेस सत्ता में आई तो कौन मुख्यमंत्री बनेगा? इस सवाल का जवाब फिलहाल दे पाना तो बेहद मुश्किल है, लेकिन सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बड़ा दावा करते हुए ये कहा है कि हम हरियाणा में भारी बहुमत से सरकार बना रहे हैं।

कौन बनेगा हरियाणा का अगला सीएम?

Who will be Next CM of Haryana: कौन बनेगा हरियाणा का अगला मुख्यमंत्री? सवाल का जवाब फिलहाल दे पाना तो मुश्किल है, लेकिन दीपेंद्र हुड्डा ने चुनावी नतीजों से पहले इस सवाल का जवाब दिया है कि यदि कांग्रेस की सरकार बनती है तो कौन सूबे का मुख्यमंत्री बनेगा। कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर आए एग्जिट पोल नतीजों को दिशा दिखाने वाला बताया। साथ ही दावा किया कि भारी बहुमत से प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने वाली है।

भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी कांग्रेस

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा, एग्जिट पोल अपनी जगह पर है, और वह हरियाणा की दिशा बता रहे हैं। लेकिन, हमारा भी जमीनी स्तर पर कुछ आकलन है। मैं इस विश्वास के साथ कह सकता हूं कि कांग्रेस भारी बहुमत के साथ प्रदेश सरकार बना रही है। उन्होंने आगे कहा, 5 अक्टूबर को हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर शांति-पूर्ण मतदान हुआ। एक दो मामलों को छोड़ दिया जाए तो चुनाव काफी अच्छा रहा। इस चुनाव में हरियाणा की जनता ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। मतदान का प्रतिशत भी बढ़ा है। चुनाव को शांति पूर्ण संपन्न कराने के लिए भारतीय चुनाव आयोग, हरियाणा पुलिस के साथ अन्य फोर्स बधाई के पात्र हैं।

भाजपा की हैट्रिक को लेकर क्या बोले हुड्डा?

कांग्रेस के आत्मविश्वास का कारण क्या है? इस पर बोले, हरियाणा में 10 साल की भाजपा सरकार में सकारात्मक कार्य नहीं हुए। हरियाणा में बदलाव के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अंत तक मेहनत की है। जब उनसे कहा गया कि भाजपा भी हैट्रिक की बात कर रही है तो बोले भाजपा को इस प्रकार की ट्रेनिंग दी जाती है जिससे वह आपके सामने आत्मविश्वास के साथ झूठ बोलें।
End Of Feed