गठबंधन न होने का ठीकरा AAP पर फोड़ा, दीपेंदर बोले-हम तो बातचीत कर रहे थे, उन्होंने उम्मीदवार घोषित कर दिए

Haryana Assembly Election 2024 : मीडिया से बातचीत में दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि 'भूपिंदर सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस हरियाणा में अपनी बहुमत की सरकार बनाएगी। चुनाव में माहौल कांग्रेस के पक्ष में बन चुका है। भारत सरकार के डाटा के मुताबिक बेरोजगारी और अपराध के मामले में हरियाणा देश का नंबर एक राज्य है लेकिन हमारी सरकार में इसमें बदलाव लाया जाएगा।

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन नहीं हो पाया है।

मुख्य बातें
  • हरियाणा में विधानसभा की 90 सीटों के लिए एक चरण में 5 अक्टूबर को होगा मतदान
  • राज्य में मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच है, AAP भी मैदान में
  • केजरीवाल की पार्टी और कांग्रेस में गठबंधन नहीं हो पाया है, AAP ने प्रत्याशी उतारे हैं
Haryana Assembly Election 2024 : हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी से गठबंधन न होने पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने बयान दिया है। दीपेंद्र ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि सीट बंटवारे पर हमारी बातचीत आम आदमी पार्टी के साथ चल रही थी लेकिन इस बातचीत के दौरान ही उन्होंने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। कांग्रेस नेता ने गठबंधन न होने का ठीकरा आम आदमी पार्टी पर फोड़ा है। बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पार्टी हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की तीन सूची जारी कर चुकी है।
दरअसल, राहुल गांधी सहित कांग्रेस नेतृत्व हरियाणा में आम आदमी पार्टी से गठबंधन चाहता था लेकिन मीडिया रिपोर्टों में सूत्रों के हवाले से कहा गया कि राज्य का एक बड़ा कांग्रेस नेता इस गठबंधन के पक्ष में नहीं है। इस नेता ने इस गठबंधन का विरोध किया है, इसके चलते गठबंधन पर बात नहीं बन पाई। गठबंधन न होने पर आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी। सूत्रों का कहना है कि आप हरियाणा में कम से कम 10 सीटों की मांग कर रही थी लेकिन कांग्रेस इसके लिए तैयार नहीं थी।

हमारी बहुमत वाली सरकार बनेगी-दीपेंद्र

मीडिया से बातचीत में दीपेंद्र ने कहा कि 'भूपिंदर सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस हरियाणा में अपनी बहुमत की सरकार बनाएगी। चुनाव में माहौल कांग्रेस के पक्ष में बन चुका है। भारत सरकार के डाटा के मुताबिक बेरोजगारी और अपराध के मामले में हरियाणा देश का नंबर एक राज्य है लेकिन हमारी सरकार में इसमें बदलाव लाया जाएगा। भाजपा हताश और परेशान है। भाजपा यहां अपनी सरकार बचाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है लेकिन इस बार जनता यह सरकार बदल देगी।' केजरीवाल की पार्टी के साथ गठबंधन न होने के सवाल पर दीपेंद्र ने कहा कि सीट बंटवारे पर हमारी उनके साथ बातचीत चल रही थी लेकिन उन्होंने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए।'
End Of Feed