महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हार के बाद MNS नेता अविनाश जाधव ने दिया इस्तीफा, राज ठाकरे को भेजा पत्र

Maharashtra Assembly Elections: MNS नेता अविनाश जाधव ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हार की जिम्मेदारी लेते हुए अपना इस्तीफा दे दिया है. एमएनएस नेता अविनाश जाधव ने एमएनएस के ठाणे जिला अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।

अविनाश जाधव ने दिया इस्तीफा

Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) को बड़ा झटका लगा है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के नेता अविनाश जाधव ने विधानसभा चुनावों में क्षेत्र में पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेते हुए ठाणे और पालघर जिलों के प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया है। अविनाश जाधव ने मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे को पत्र सौंपकर जिला अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की जानकारी दी। बता दें, अविनाश जाधव ठाणे विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के मौजूदा विधायक संजय केलकर से हार गए थे। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता अविनाश जाधव ने कहा कि वह ठाणे और पालघर जिलों में चुनावों में मनसे की हार की जिम्मेदारी स्वीकार कर रहे हैं। बता दें कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने पूरे महाराष्ट्र में 125 उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन एक भी सीट हासिल करने में सफल नहीं रही।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।

End Of Feed