पार्टी तोड़कर राजनीति करने वाले को हराएं- शरद पवार की जनता के सामने इमोशनल अपील

शरद पवार ने दावा किया कि राज्य का समग्र माहौल उन्हें 2019 के चुनावों की याद दिलाता है जब लोग चुप रहे लेकिन मतदान के दिन जवाब दिया। पवार ने महायुति के वादों और जमीनी हकीकत के बीच विरोधाभास को उजागर करते हुए दावा किया कि महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं।

एक चुनावी रैली के दौरान शरद पवार (फोटो- @PawarSpeaks)

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शरद पवार जब भी जनता के बीच जा रहे हैं, वोट मांग रहे हैं, अपने भतीजे के धोखे को याद दिला रहे हैं। अजित पवार ने शरद पवार को पिछले पांच सालों में दो बार धोखा दिया, पहली बार पिछले चुनाव के तुरंत बाद, लेकिन तब वो वापस लौट आए थे, लेकिन दूसरी बार जब पलटी मारे तो पूरी पार्टी को ही लेकर चले गए, डिप्टी सीएम बन गए। आज शरद पवार दूसरी पार्टी और दूसरे चुनाव चिन्ह के साथ चुनावी मैदान में हैं, भतीजे से मिले धोखे को जनता के सामने रख रहे हैं और वोट मांग रहे हैं।

शरद पवार की भावुक अपील

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में केवल चार दिन शेष रह जाने के बीच, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) प्रमुख शरद पवार ने मतदाताओं से उन लोगों को खारिज करने का आग्रह किया, जिन्होंने पार्टियों एवं परिवारों को तोड़कर और सामाजिक विभाजन पैदा कर राज्य की शालीन राजनीति को दूषित कर दिया है। शनिवार को मराठी समाचार पत्रों में प्रकाशित एक सार्वजनिक अपील में पवार ने कहा कि राज्य का गौरव बहाल करना समय की मांग है।

End Of Feed