Delhi Assembly Election 2025: खुफिया कर्मियों से मेरी जासूसी करा रही AAP, कांग्रेस के संदीप दीक्षित के आरोप पर दिल्ली के एलजी ने बैठाई जांच

Delhi Chunav 2025: कांग्रेस के संदीप दीक्षित ने आम आदमी पार्टी पर पंजाब पुलिस से जासूसी कराने और पंजाब से कैश लाने का आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित की शिकायत पर एलजी ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

कांग्रेस के संदीप दीक्षित के आरोप पर दिल्ली के एलजी ने बैठाई जांच

Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने जासूसी और अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब से बड़ी मात्रा में नकदी दिल्ली लाए जाने के कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित के आरोप पर जांच के आदेश दे दिए हैं। दीक्षित ने 25 दिसंबर को लिखे पत्र में दिल्ली में अपने आवास के बाहर ‘पंजाब सरकार’ के खुफिया कर्मियों की कथित मौजूदगी का जिक्र किया। उन्होंने आरोप लगाया कि इन कर्मियों से जुड़े आधिकारिक वाहन अक्सर उनके घर के बाहर देखे जाते हैं, जो कहीं न कहीं निगरानी का संकेत है।

केजरीवाल पर हमला बोलने के लिए भाजपा और कांग्रेस की मिलीभगत है

आम आदमी पार्टी (AAP) ने आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलने के लिए भाजपा और कांग्रेस की मिलीभगत है। पार्टी ने एक बयान में कहा कि दिल्ली के लिए उनके (भाजपा और कांग्रेस) पास कोई दूरदृष्टि या योजना नहीं है और उनके सभी आरोप और मामले हमेशा गलत साबित हुए हैं। दिल्ली और पंजाब दोनों जगह ‘आप’ की सरकार है। सक्सेना ने आरोपों पर तीन दिन के भीतर रिपोर्ट मांगी है।

दीक्षित ने इसके अलावा पंजाब सरकार पर चुनाव से पहले मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए दिल्ली में बड़ी मात्रा में नकदी (करोड़ों में) भेजने का भी आरोप लगाया।

End Of Feed