Delhi Assembly Election 2025: कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने राज्यपाल से मिलकर आम आदमी पार्टी पर लगाए गंभीर आरोप
Delhi Assembly Election: नई दिल्ली सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने दिल्ली के राज्यपाल से मुलाकात की। इस दौरान संदीप दीक्षित ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। संदीप दीक्षित ने आरोप लगाया है कि दिल्ली सरकार द्वारा मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत किए जा रहे रजिस्ट्रेशन और उसके विज्ञापनों के जरिए महिलाओं को गुमराह किया जा रहा है।
नई दिल्ली सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने दिल्ली के राज्यपाल से मिलकर आप पर लगाए गंभीर आरोप
Delhi Assembly Election 2025: कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और नई दिल्ली सीट से उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने दिल्ली के उपराज्यपाल से मिलकर तीन प्रमुख शिकायतें दर्ज कराई हैं, जिनमें उन्होंने दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। संदीप दीक्षित ने दिल्ली के उपराज्यपाल से मिलकर ये शिकायतें की...
1. महिला सम्मान योजना में धोखाधड़ी का आरोप
संदीप दीक्षित ने आरोप लगाया है कि दिल्ली सरकार द्वारा मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत किए जा रहे रजिस्ट्रेशन और उसके विज्ञापनों के जरिए महिलाओं को गुमराह किया जा रहा है।
• उन्होंने कहा कि यह योजना धोखाधड़ी पर आधारित है और इसमें आम आदमी पार्टी की मंशा संदिग्ध है।
• उन्होंने इस मामले में एक उच्च स्तरीय जांच (High-Level Enquiry) की मांग की है।
• साथ ही, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली सरकार के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
2. पंजाब पुलिस द्वारा जासूसी का आरोप
संदीप दीक्षित ने अपनी दूसरी शिकायत में कहा है कि पंजाब पुलिस उनके पीछे जासूसी (Snooping) कर रही है।
• उन्होंने दावा किया कि उनके घर के बाहर पंजाब पुलिस के जवान देखे गए हैं।
• इस गतिविधि की पुष्टि उन्होंने पंजाब पुलिस के सूत्रों के हवाले से की है।
• हालांकि, उन्होंने कहा कि इस तरह के कदम उन्हें डराने में नाकाम होंगे।
3. दिल्ली में अवैध धन की आवाजाही का आरोप
तीसरी शिकायत में संदीप दीक्षित ने पंजाब सरकार पर आरोप लगाया कि वह पुलिस वाहनों के जरिए अवैध धन दिल्ली भेज रही है।
• उन्होंने कहा कि कुछ अधिकारियों ने उन्हें यह जानकारी दी, जिसे पंजाब पुलिस के सूत्रों ने भी सत्यापित किया।
• इस मामले में, उन्होंने उपराज्यपाल से आग्रह किया है कि पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के डीजीपी को इस बारे में सूचित किया जाए।
• उन्होंने दिल्ली की सीमा पर सभी वाहनों की सख्ती से जांच करने का अनुरोध किया ताकि इस तरह की अवैध गतिविधियों को रोका जा सके।
संदीप दीक्षित ने कहा कि वे इन मुद्दों को लेकर प्रतिबद्ध हैं और आम आदमी पार्टी की कथित अनियमितताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई चाहते हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह ऐसे किसी भी दबाव या डराने-धमकाने की रणनीति के आगे नहीं झुकेंगे। यह मामला राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का हिस्सा बन गया है, और देखना होगा कि दिल्ली प्रशासन और अन्य संबंधित एजेंसियां इन शिकायतों पर क्या कदम उठाती हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
13 साल के राजनीतिक पत्रकारिता के अनुभव में मैंने राज्य की राजधानियों से लेकर देश की राजधानी तक सियासी हलचल को करीब से देखा है। प्लांट की गई बातें ख़बरे...और देखें
Delhi Assembly Election 2025: प्रवेश वर्मा के आवास पर हो ED-CBI की रेड, आप ने बीजेपी नेता पर लगाया केजरीवाल के निर्वाचन क्षेत्र में पैसे बांटने का आरोप
दिल्ली में सत्ता वापसी के लिए कांग्रेस की बड़ी तैयारी ! न्याय पत्र के जरिए महिला, हेल्थ इंश्योरेंस, मुफ्त बिजली के वादे के साथ मैदान में उतरेगी कांग्रेस
Delhi Assembly Election: कांग्रेस पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की सेकेंड लिस्ट, जानें किसे मिला टिकट; केजरीवाल को चुनौती देंगे पूर्व सांसद
Maharashtra: एमवीए में आखिर पड़ ही गई दरार! उद्धव ठाकरे ने BMC चुनाव अकेले लड़ने का बनाया प्लान
Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, पूर्व विधायक सुखबीर सिंह दलाल ने थामा BJP का दामन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited