Delhi Assembly Election 2025: प्रवेश वर्मा के आवास पर हो ED-CBI की रेड, आप ने बीजेपी नेता पर लगाया केजरीवाल के निर्वाचन क्षेत्र में पैसे बांटने का आरोप
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में जहां से अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ते हैं, वहां बीजेपी लोगों के मतदाताओं को पैसे बांट रहे है। BJP नेता प्रवेश वर्मा पर आरोप लगाते हुए अरविंद केजरीवाल ने उन्हें देशद्रोही कहा और मुख्यमंत्री आतिशी ने उनकी गिरफ्तारी की मांग की।
आप नेताओं ने भाजपा पर लगाये गंभीर आरोप
Delhi Election 2025: दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता प्रवेश वर्मा द्वारा नयी दिल्ली विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं को 1100 रुपये वितरित किए जाने को लेकर तीखी राजनीतिक तकरार हुई। आम आदमी पार्टी (AAP) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने उन्हें देशद्रोही कहा और मुख्यमंत्री आतिशी ने उनकी गिरफ्तारी की मांग की। केजरीवाल 2013 से इस सीट से विधायक हैं और आगामी विधानसभा चुनावों में इस निर्वाचन क्षेत्र से आप के उम्मीदवार हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि वर्मा चुनाव में भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा हैं और उन्होंने दिल्लीवासियों से पूछा कि क्या वे ऐसा मुख्यमंत्री चाहते हैं। हालांकि, वर्मा ने कहा कि उन्होंने अपने पिता द्वारा स्थापित संगठन राष्ट्रीय स्वाभिमान के माध्यम से महिलाओं को 1100 रुपये की वित्तीय सहायता देने की योजना शुरू की है।
BJP नेता प्रवेश वर्मा ने आप प्रमुख पर साधा निशाना
आप प्रमुख पर कटाक्ष करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि वह केवल लोगों की मदद कर रहे हैं और उनकी (केजरीवाल) तरह शराब वितरित नहीं कर रहे हैं। भाजपा के आईटी विभाग के प्रभारी अमित मालवीय ने भी एक्स पर एक पोस्ट में केजरीवाल पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि शराब घोटाले के आरोपी यह ज्ञान दे रहे हैं कि मुख्यमंत्री कौन होगा। केजरीवाल आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में आरोपी हैं और उन्हें इस साल मार्च में प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था। उच्चतम न्यायालय से जमानत मिलने के बाद उन्हें सितंबर में जेल से रिहा किया गया था।
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने एक्स पर एक दर्जन से अधिक पोस्ट कर वर्मा पर हमला बोला। भाजना नेता पर हमला करते हुए केजरीवाल ने एक्स पर कहा कि ये लोग हर वोटर को 1100 रुपये दे रहे हैं और कह रहे हैं कि उनकी पार्टी को वोट देना। ये आप जरूरतमंदों की मदद कर रहे हो या खुलेआम वोट खरीद रहे हो? आपके पिताजी को आज शर्म आ रही होगी आप जैसे देशद्रोही बेटे पर। एक अन्य पोस्ट में केजरीवाल ने कहा कि सूत्रों के मुताबिक भाजपा प्रवेश वर्मा को अपना मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करने जा रही है। क्या दिल्ली की जनता ऐसे व्यक्ति को अपना मुख्यमंत्री बनाना चाहेगी? आप सुप्रीमो ने दावा किया कि उन्होंने नयी दिल्ली के कई इलाकों का दौरा किया जहां लोगों ने उन्हें बताया कि उन्हें 1100 रुपये की पेशकश की गई है और उन्होंने दिल्ली की महिलाओं से वर्मा के घर जाकर उनसे पैसे मांगने को कहा। मुख्यमंत्री आतिशी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा के विंडसर प्लेस स्थित आवास पर झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाली महिलाओं को 1100-1100 रुपये दिए गए हैं तथा उनकी मतदाता पहचान-पत्र की जानकारी भी दर्ज की गई है।
प्रवेश वर्मा ने सीएम आतिशी के आरोपों को किया खारिज
वर्मा ने आतिशी के इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि उनके दिवंगत पिता और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा द्वारा गठित गैर सरकारी संगठन राष्ट्रीय स्वाभिमान के एक अभियान के तहत यह धनराशि वितरित की गई है। आतिशी ने कहा कि मैं दिल्ली पुलिस, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई), प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से मांग करती हूं कि उस बंगले पर छापेमारी करें जहां करोड़ों रुपए रखे हुए हैं। उन्होंने कहा कि आप इस संबंध में पुलिस और निर्वाचन आयोग से औपचारिक शिकायत करेगी तथा वर्मा को गिरफ्तार करने की मांग करेगी। पश्चिमी दिल्ली से भाजपा के पूर्व सांसद वर्मा ने पहले दावा किया था कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उनसे नयी दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू करने के लिए कहा है।
वर्मा ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रीय स्वाभिमान की एक योजना के तहत समाज के गरीब वर्ग की महिलाओं को 1100 रुपये की मासिक वित्तीय सहायता दी जा रही है। वर्मा ने कहा कि मैं महिलाओं का दर्द देख रहा हूं जो अरविंद केजरीवाल 11 साल तक नहीं देख पाए। वे परेशान थीं... मैंने तय किया कि हम उन्हें 1100 रुपये प्रति माह देंगे। कम से कम मैं अरविंद केजरीवाल की तरह शराब तो नहीं बांट रहा हूं। मुझे खुशी है कि मैं लोगों की मदद कर रहा हूं। वर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय स्वाभिमान लोगों की मदद करता है और उसने गुजरात में आए भूकंप से तबाह हुए दो गांवों और ओडिशा में चक्रवात से नष्ट हुए चार गांवों का पुनर्विकास करने में भी मदद की है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल और आतिशी चाहे जितना भी शोर मचा लें, लेकिन वह महिलाओं की मदद करना जारी रखेंगे और कोई भी महिला उनके आवास से खाली हाथ नहीं लौटेगी। दिल्ली की 70 विधानसभा सीट पर अगले साल फरवरी में चुनाव होने हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे ह...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited