Delhi Vidhan Sabha chunav: दिल्ली दंगों के आरोपियों पर मेहरबान ओवैसी, इस सीट से शिफा उर रहमान को थमाया टिकट, तिहाड़ जेल से ठोकेंगे 'ताल'

Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली दंगों के दो आरोपियों को अलग-अलग विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ाने का ऐलान किया है। मुस्तफाबाद विधानसभा ताहिर हुसैन और तिहाड़ जेल में बंद शिफा उर रहमान को ओखला विधानसभा से उम्मीदवार बनाया है।

ओखला विधानसभा से शिफा उर रहमान AIMIM के उम्मीदवार

Delhi Assembly Elections 2025: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली दंगों के एक और आरोपी शिफा उर रहमान को ओखला विधानसभा सीट से टिकट दिया है। इससे पहले मुस्तफाबाद विधानसभा ताहिर हुसैन टिकट दिया था है। अब असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के शिफा उर रहमान ओखला विधानसभा से चुनावी ताल ठोकते नजर आएंगे। जानकारी के मुताबिक, शिफा उर रहमान तिहाड़ जेल में बंद है। दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए 5 फरवरी को एक ही चरण में चुनाव होंगे, जबकि 8 फरवरी को वोटों की गिनती होगी।

सीएए-एनआरसी के खिलाफ किया था विरोध

आपको बता दें कि शिफा उर रहमान ने नागरिकता संशोधन अधिनियम व राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (CAA/NRC) प्रोटेस्ट में बड़ी भूमिका निभाई थी। उस दौरान 23 से 26 फरवरी, 2020 के बीच हुए इन दंगों में 53 लोगों की जान गई थी और चार दिनों तक चले दंगों में जान-माल का भारी नुकसान हुआ था। उसमें ये दोनों आरोपी साबित हुए थे। लेकिन, अब ओवैसी की पार्टी उन्हें ओखला से चुनाव लाड़वा रही है। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को भी टिकट दिया है। हुसैन यहां मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से उम्मीदवार होंगे। हुसैन अब तक आम आदमी पार्टी में थे।

ओवैसी ने ताहिर हुसैन को लेकर सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर लिखा, 'MCD पार्षद ताहिर हुसैन AIMIM में शामिल हो गए हैं। आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में वो मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र से हमारे उम्मीदवार होंगे। उनके परिवार के सदस्यों और समर्थकों ने मुझसे मुलाकात की और पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया।

End Of Feed