दिल्ली विधानसभा चुनाव में झुग्गी निवासियों की समस्याओं का मुद्दा कितना अहम? BJP ने AAP सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

Delhi BJP protests against AAP government: क्या दिल्ली विधानसभा चुनाव में झुग्गी निवासियों की समस्याओं का मुद्दा अहम साबित होगा? भाजपा ने इसे लेकर आप सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी ने झुग्गी झोपड़ियों के निवासियों की समस्याओं को लेकर ‘आप' सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

भाजपा ने झुग्गी-झोपड़ियों के निवासियों की समस्याओं को लेकर दिल्ली की 'आप' सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

BJP vs AAP: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के सांसदों, विधायकों और पार्षदों सहित नेताओं ने राष्ट्रीय राजधानी में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) पर झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोगों की समस्याओं को नजरअंदाज करने का आरोप लगाते हुए रविवार को विरोध प्रदर्शन किया।

झुग्गियों में रहने वाले लोगों की समस्या को बनाया मुद्दा

भाजपा ने एक बयान में कहा कि ‘आप’ सरकार की लापरवाही से उत्पन्न स्थानीय मुद्दों को उजागर करने के लिए दिल्ली में 968 छोटी और बड़ी झुग्गी बस्तियों में विरोध प्रदर्शन किया गया। बयान के मुताबिक, इन झुग्गियों में रहने वाले लोगों ने भी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शनों में भाग लिया। दक्षिण दिल्ली के सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के गोविंदपुरी झुग्गी बस्ती में विरोध प्रदर्शन में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार के ‘भ्रष्टाचार’ के कारण झुग्गी बस्तियों की हालत खराब हो गई है।

उन्होंने कहा, “यहां न तो सड़कें हैं, न ही साफ-सफाई और न ही पीने के पानी की सुविधा है। इन झुग्गियों के निवासी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। भाजपा की सरकार बनने पर वह झुग्गीवासियों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए काम करेगी।”

End Of Feed