Delhi BJP List: नए चेहरों पर दांव लगाएगी BJP, दिसंबर में ही आ सकती है उम्मीदवारों की सूची

Delhi BJP List: दिल्ली में 1998 से सत्ता से बाहर भाजपा सत्तारूढ़ ‘आप’ को शिकस्त देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। ‘आप’ प्रचंड बहुमत के साथ लगातार 2015 से दिल्ली की सत्ता पर काबिज है।

दिल्ली में नए चेहरों पर दांव लगाएगी बीजेपी

Delhi BJP List: दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशियों की सूची इस महीने के अंत तक आ सकती है, जिसमें पार्टी नये चेहरो पर दांव लगा सकती है। पार्टी नेताओं ने सोमवार को यह जानकारी दी। सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने विधानसभा चुनाव के लिए सभी 70 सीट पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अब तक 21 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है।

कैंडिडेट लिस्ट पर हो रहा मंथन

भाजपा की दिल्ली इकाई के एक शीर्ष पदाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा उम्मीदवारों के चयन पर अंतिम दौर की बैठकें अभी होनी बाकी हैं। ये बैठकें 20 दिसंबर को संसद सत्र समाप्त होने के बाद होंगी। उन्होंने कहा कि पार्टी अपने उम्मीदवारों की सूची इस महीने के अंत तक जारी कर सकती है। भाजपा नेताओं ने कहा कि उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया अग्रिम चरण में है और प्रत्येक सीट से तीन संभावित उम्मीदवारों की सूची पहले ही बना ली गई है।

End Of Feed