Arvind Kejriwal Released: तिहाड़ से बाहर आ गए अरविंद केजरीवाल, सुप्रीम कोर्ट से आज ही मिली है राहत

Arvind Kejriwal Released: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को शराब नीति मामले में उनकी कथित संलिप्तता को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था।

Arvind Kejriwal Released

तिहाड़ से निकले अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

मुख्य बातें
  • केजरीवाल को मिली है सुप्रीम कोर्ट से जमानत
  • केजरीवाल को 21 दिनों के लिए मिली है अंतरिम जमानत
  • दो जून को केजरीवाल को करना होगा आत्मसमर्पण

Arvind Kejriwal Released: सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से बाहर निकल गए हैं। सुप्रीम कोर्ट द्वारा अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत दिए जाने के कुछ घंटों बाद, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप सुप्रीमो 50 दिन तक जेल में रहने के बाद शुक्रवार शाम तिहाड़ जेल से बाहर आ गए।

ये भी पढ़ें- दिल्ली आबकारी नीति पेश करने से लेकर केजरीवाल को जमानत तक...जानिए 2021 से अब तक क्या-क्या हुआ

1 जून तक मिली है जमानत

इससे पहले दिन में, केजरीवाल को 1 जून तक जमानत दे दी गई। जमानत कुछ शर्तों पर मिली है, जिसमें उनके कार्यालय या दिल्ली सचिवालय जाने और तब तक सरकारी फाइलों पर हस्ताक्षर करने पर रोक लगा दी जब तक उपराज्यपाल की मंजूरी के लिए ऐसा पूरी तरह जरूरी नहीं हो। पीठ ने केजरीवाल को 50,000 रुपये के जमानती बॉण्ड और इतनी ही राशि का मुचलका जमा कराने का भी निर्देश दिया। अदालत ने कहा कि केजरीवाल मामले में अपनी भूमिका के संबंध में कोई टिप्पणी नहीं करेंगे और किसी गवाह से बात नहीं करेंगे या मामले से संबंधित किसी फाइल को नहीं देखेंगे।

आप को फायदा

केजरीवाल की जेल से रिहाई भले ही अस्थायी हो, लेकिन इससे दिल्ली और पंजाब में ‘आप’ के लोकसभा प्रचार अभियान को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। जहां अभी मतदान होना है। केजरीवाल को 21 दिन के लिए रिहा करते हुए न्यायालय ने कहा कि वह दो जून को आत्मसमर्पण करेंगे। इस दौरान केजरीवाल चुनाव प्रचार कर सकते हैं।

21 मार्च को हुए थे गिरफ्तार

दिल्ली के सीएम को शराब नीति मामले में उनकी कथित संलिप्तता को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। इसी मामले में आप नेता मनीष सिसोदिया अभी जेल में हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited