Arvind Kejriwal Released: तिहाड़ से बाहर आ गए अरविंद केजरीवाल, सुप्रीम कोर्ट से आज ही मिली है राहत

Arvind Kejriwal Released: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को शराब नीति मामले में उनकी कथित संलिप्तता को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था।

तिहाड़ से निकले अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

मुख्य बातें
  • केजरीवाल को मिली है सुप्रीम कोर्ट से जमानत
  • केजरीवाल को 21 दिनों के लिए मिली है अंतरिम जमानत
  • दो जून को केजरीवाल को करना होगा आत्मसमर्पण

Arvind Kejriwal Released: सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से बाहर निकल गए हैं। सुप्रीम कोर्ट द्वारा अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत दिए जाने के कुछ घंटों बाद, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप सुप्रीमो 50 दिन तक जेल में रहने के बाद शुक्रवार शाम तिहाड़ जेल से बाहर आ गए।

1 जून तक मिली है जमानत

इससे पहले दिन में, केजरीवाल को 1 जून तक जमानत दे दी गई। जमानत कुछ शर्तों पर मिली है, जिसमें उनके कार्यालय या दिल्ली सचिवालय जाने और तब तक सरकारी फाइलों पर हस्ताक्षर करने पर रोक लगा दी जब तक उपराज्यपाल की मंजूरी के लिए ऐसा पूरी तरह जरूरी नहीं हो। पीठ ने केजरीवाल को 50,000 रुपये के जमानती बॉण्ड और इतनी ही राशि का मुचलका जमा कराने का भी निर्देश दिया। अदालत ने कहा कि केजरीवाल मामले में अपनी भूमिका के संबंध में कोई टिप्पणी नहीं करेंगे और किसी गवाह से बात नहीं करेंगे या मामले से संबंधित किसी फाइल को नहीं देखेंगे।

End Of Feed