CM आतिशी ने कसी कमर, विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए शुरू किया चंदा अभियान

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली की मुख्यमंत्री एवं कालकाजी सीट से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी ने चुनाव लड़ने के लिए चंदा एकत्र करने का अभियान शुरू किया। एक दिन पहले ही सीएम आतिशी ने भाजपा पर तीखा प्रहार करते हुए ये दावा किया था कि भाजपा रमेश बिधूड़ी को मुख्यमंत्री के उम्मीदवार के रूप में पेश करेगी।

आतिशी, मुख्यमंत्री, दिल्ली

Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी से आम आदमी पार्टी (आप) की उम्मीदवार आतिशी ने विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए रविवार को चंदा अभियान शुरू किया और कहा कि उन्हें उम्मीद है कि लोग उनकी पार्टी की काम और ईमानदारी की राजनीति का समर्थन करेंगे।

आतिशी ने चुनाव के लिए शुरू किया चंदा अभियान

आतिशी ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए चंदे के लिए एक ऑनलाइन लिंक जारी किया और कहा कि उन्हें चुनाव लड़ने के लिए 40 लाख रुपये की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ‘आप’ ने हमेशा आम आदमी के छोटे-छोटे दान की मदद से चुनाव लड़ा है, जिससे उसे काम और ईमानदारी की राजनीति करने में मदद मिली है।

दिसंबर में ‘आप’ के वरिष्ठ नेता और जंगपुरा से पार्टी उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने एक ‘क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म’ शुरू कर प्रचार अभियान के लिए लोगों से वित्तीय मदद मांगी थी। दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा और परिणाम आठ फरवरी को घोषित किए जाएंगे।

End Of Feed