जेपी नड्डा की अध्यक्षता में BJP महासचिवों की बैठक में दिल्ली विधानसभा चुनाव और नए अध्यक्ष जैसे मुद्दों पर हुई चर्चा
Delhi Assembly Election: जेपी नड्डा ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में पार्टी मुख्यालय में भाजपा महासचिवों की बैठक की अध्यक्षता की। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली विधानसभा चुनाव, भाजपा के संगठन चुनाव और कुछ अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई।
BJP महासचिवों की बैठक में दिल्ली विधानसभा चुनाव पर हुई चर्चा
Delhi Assembly Election: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में पार्टी मुख्यालय में भाजपा महासचिवों की बैठक की अध्यक्षता की। देर रात भाजपा मुख्यालय में यह बैठक करीब दो घंटे तक चली। भाजपा ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नई दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिवों के साथ बैठक की अध्यक्षता की। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली विधानसभा चुनाव, भाजपा के संगठन चुनाव और कुछ अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई।
सुशासन दिवस और वीर बल दिवस पर भी हुई चर्चा
सूत्रों ने बताया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की पहली सूची जल्द ही जारी की जाएगी। अपने संगठनात्मक चुनावों के मद्देनजर संसदीय बोर्ड के सदस्य के लक्ष्मण को राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया। बैठक में राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी के लक्ष्मण और सह प्रभारी संबित पात्रा भी शामिल हुए। सूत्रों ने बताया कि बैठक में 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य में सुशासन दिवस कार्यक्रम और वीर बल दिवस पर भी चर्चा हुई। बैठक में संगठन महासचिव बीएल संतोष, महासचिव तरुण चुघ, दुष्यंत गौतम, राधा मोहन अग्रवाल, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और अरुण सिंह मौजूद थे।
दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 की शुरुआत में होने की उम्मीद है। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी 70 उम्मीदवारों की सूची पहले ही जारी कर दी है। 2015 में 70 में से 67 सीटें जीतने के बाद आप ने 2020 के विधानसभा चुनाव में फिर से 62 सीटें जीतीं। भाजपा ने अपनी सीटों की संख्या तीन से बढ़ाकर आठ कर ली, वहीं कांग्रेस लगातार दूसरी बार अपना खाता खोलने में असफल रही।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें
Delhi BJP List: नए चेहरों पर दांव लगाएगी BJP, दिसंबर में ही आ सकती है उम्मीदवारों की सूची
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025, AAP Candidates List: आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट यहां देखें
Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले BJP को बड़ा झटका, ये 2 नेता AAP में हुए शामिल
महाराष्ट्र में 15 दिसंबर को होगा मंत्रिमंडल विस्तार, जानें कौन बनेगा मंत्री, किसका कटेगा पत्ता?
Delhi Assembly Election 2025: AAP ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जारी की प्रत्याशियों की तीसरी सूची, देखें पूरी लिस्ट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited