Delhi Election: जिस बिजवासन से कैलाश गहलोत हैं BJP उम्मीदवार, वहां पिछली बार मुश्किल से जीती थी AAP; कांग्रेस बिगाड़ सकती है समीकरण

Bijwasan Assembly Constituency: बिजवासन सीट पर कांग्रेस अगर अपना वोट बैंक वापस लेने में कामयाब रहती है तो आप के लिए ये खतरे की बात हो सकती है। बीजेपी ने इस बार कैलाश गहलोत को मैदान में उतारा है, जो केजरीवाल सरकार में मंत्री थे।

चुनाव प्रचार के दौरान कैलाश गहलोत

Bijwasan Assembly Constituency: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में बिजवासन सीट पर लड़ाई दिलचस्प होगी, आप के लिए इस किले को बचाना आसान नहीं होगा, पिछली बार आम आदमी पार्टी काफी कम वोटों से अतंर से जीती थी, इस बार आप के सामने उसके अपने ही पुराने दिग्गज कैलाश गहलोत हैं, जो केजरीवाल सरकार में मंत्री रह चुके हैं।

दो बार से जीत रही आप

बिजवासन सीट पर प्रचार में राजनीतिक दलों के नेता जोर-शोर से लगे हैं। सभी पार्टियां सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक सक्रिय हैं। आम आदमी पार्टी जीत की लय बरकरार रखने के लिए जोर लगा रही है। भाजपा भी सत्ता पर एक बार फिर काबिज होने का प्रयास कर रही है। पिछले दो चुनावों में यहां आप की जीत हुई है।

End Of Feed