Delhi Election: जिस बिजवासन से कैलाश गहलोत हैं BJP उम्मीदवार, वहां पिछली बार मुश्किल से जीती थी AAP; कांग्रेस बिगाड़ सकती है समीकरण
Bijwasan Assembly Constituency: बिजवासन सीट पर कांग्रेस अगर अपना वोट बैंक वापस लेने में कामयाब रहती है तो आप के लिए ये खतरे की बात हो सकती है। बीजेपी ने इस बार कैलाश गहलोत को मैदान में उतारा है, जो केजरीवाल सरकार में मंत्री थे।
चुनाव प्रचार के दौरान कैलाश गहलोत
Bijwasan Assembly Constituency: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में बिजवासन सीट पर लड़ाई दिलचस्प होगी, आप के लिए इस किले को बचाना आसान नहीं होगा, पिछली बार आम आदमी पार्टी काफी कम वोटों से अतंर से जीती थी, इस बार आप के सामने उसके अपने ही पुराने दिग्गज कैलाश गहलोत हैं, जो केजरीवाल सरकार में मंत्री रह चुके हैं।
ये भी पढ़ें- हरियाणा का बदला दिल्ली में ले रही कांग्रेस? क्यों नहीं हुआ AAP और CONG के बीच गठबंधन, माकन ने दिया बता
दो बार से जीत रही आप
बिजवासन सीट पर प्रचार में राजनीतिक दलों के नेता जोर-शोर से लगे हैं। सभी पार्टियां सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक सक्रिय हैं। आम आदमी पार्टी जीत की लय बरकरार रखने के लिए जोर लगा रही है। भाजपा भी सत्ता पर एक बार फिर काबिज होने का प्रयास कर रही है। पिछले दो चुनावों में यहां आप की जीत हुई है।
बिजवासन सीट से कौन-कौन उम्मीदवार
परिसीमन के बाद 2008 में अस्तित्व में आई बिजवासन सीट दिल्ली के दक्षिण-पश्चिमी जिले के अंतर्गत आती है। आम आदमी पार्टी ने बिजवासना से सुरेंद्र भारद्वाज को, भाजपा ने कैलाश गहलोत और कांग्रेस ने देवेंद्र सहरावत को मैदान में उतारा है। साल 2015 और 2020 में आप ने बिजवासना सीट पर जीत दर्ज की थी जबकि 2013 में इस सीट से भाजपा उम्मीदवार सत प्रकाश राणा विजयी हुए थे।
दो पूर्व आप बनाम वर्तमान आप कैंडिडेट के बीच लड़ाई
खास बात यह है कि यहां से अपना दावा पेश कर रहे भाजपा और कांग्रेस दोनों के ही उम्मीदवार पूर्व में 'आप' नेता रहे हैं। कैलाश गहलोत आप का दामन छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे, जबकि कर्नल देवेंद्र सहरावत आप से कांग्रेस में चले गए थे।
बिजवासन सीट 2020 का रिजल्ट
साल 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप के भूपिंदर सिंह जून ने बिजवासन सीट जीती थी। उन्हें कुल 57,271 वोट मिले थे। वहीं, भाजपा उम्मीदवार सत प्रकाश राणा 56,518 वोटों के साथ दूसरे और कांग्रेस उम्मीदवार प्रवीण राणा 5,937 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे। आप और भाजपा उम्मीदवार के बीच जीत का अंतर बहुत कम था। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि भाजपा उम्मीदवार कैलाश गहलोत आप को जीत की हैट्रिक लगाने से रोक सकते हैं।
बिजवासन सीट के मुद्दे
इस क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास के मुद्दे अहम हैं। इन मुद्दों के अलावा भी उम्मीदवार विभिन्न मुद्दों पर वोट मांग रहे हैं। बिजवासन विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या दो लाख 10 हजार से अधिक है। यहां 1,14,518 पुरुष मतदाता, 97,041 महिला मतदाता और 186 थर्ड जेंडर वोटर हैं।
कांग्रेस की भूमिका बड़ी
दरअसल आप तीन बार से सत्ता में है, लेकिन उसका अपना बेस वोट बैंक जो है, वो कभी कांग्रेस का वोट बैंक था। आप इतने दिनों में बीजेपी के कोर वोटर को नहीं तोड़ पाई है, ऐसे में अगर बिजवासन सीट पर कांग्रेस अगर अपने कोर वोटर को तोड़ने में सफल रहती है तो आप के लिए मुश्किल हो सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited