Delhi Elections: BJP ने अरविंद केजरीवाल का नामांकन रद्द करने की मांग की, लगाया झूठा हलफनामा दाखिल करने का आरोप

Delhi Polls: भाजपा उम्मीदवार परवेश वर्मा के अधिकृत प्रतिनिधि संकेत गुप्ता ने आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल के नामांकन पर आपत्ति जताई है और चुनाव आयोग से उनके नामांकन पत्र को खारिज करने की मांग की है।

अरविंद केजरीवाल पर बीजेपी का आरोप, झूठा है केजरीवाल का हलफनामा

Delhi Assembly Polls: नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार परवेश वर्मा के अधिकृत प्रतिनिधि संकेत गुप्ता ने आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल के नामांकन पर आपत्ति जताई है और चुनाव आयोग से उनके नामांकन पत्र को खारिज करने की मांग की है। नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर को लिखे अपने पत्र में संकेत गुप्ता ने आरोप लगाया कि केजरीवाल द्वारा प्रस्तुत हलफनामा भौतिक रूप से दोषपूर्ण है और उन्होंने मतदाताओं को गुमराह करने के लिए जानबूझकर अपने हलफनामे में गलत जानकारी दी है।

अरविंद केजरीवाल ने गलत बताई अपनी आय- संकेत गुप्ता

गुप्ता ने कहा कि उन्होंने वर्ष 2019-20 में अपनी कुल आय 1,57,823 रुपये बताई है, जो लगभग 13,152 रुपये प्रति माह है। वर्ष 2021-22 में 1,62,976 रुपये, जो 13,581 रुपये प्रति माह है। वर्ष 2022-23 में 1,67,066 रुपये, जो 13,922 रुपये प्रति माह है। उन्होंने कहा कि हलफ़नामे में दिखाई गई आय कुल आय है जिसे अरविंद केजरीवाल ने गलत बताया है क्योंकि दिल्ली के हर मंत्री को 4 नवंबर 2011 से 14 फ़रवरी 2023 तक 20,000 रुपये प्रति माह का मूल वेतन दिया गया था, जो कि लगभग 2,40,000 रुपये प्रति वर्ष है, दैनिक भत्ता 1000 रुपये प्रति दिन है जो कि अन्य भत्तों के साथ लगभग 3,65,000 रुपये प्रति वर्ष है। भाजपा उम्मीदवार के प्रतिनिधि ने यह भी दावा किया कि अरविंद केजरीवाल का वोट गाजियाबाद के कौशांबी, वार्ड नंबर 72 में भी है, जहां मतदाता संख्या 991 है।

संकेत गुप्ता ने यह भी दावा किया कि केजरीवाल ने नॉर्थ एवेन्यू पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों का ब्योरा नहीं दिया है। उन्होंने अपने पत्र में कहा

End Of Feed