अब दिल्ली में खरीदे जाने लगे पार्षद! AAP-BJP आमने सामने; दावा- 10 करोड़ में लग रही बोली

आम आदमी पार्टी और बीजेपी दोनों ने एक दूसरे पर आरोप लगाया है कि दिल्ली में मेयर बनाने के लिए पार्षदों की खरीद-फरोख्त करने की कोशिश की जा रही है। आप का आरोप है कि इसके लिए 10 करोड़ तक रुपये की पेशकश की गई है। वहीं बीजेपी ने भी कुछ इसी तरह का आरोप लगाया है।

दिल्ली में मेयर के पद के लिए हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप

दिल्ली में एमसीडी (MCD) चुनाव खत्म हो चुका है। आम आदमी पार्टी 134 सीटों पर जीत हासिल करके, सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है। वहीं बीजेपी ने 104 सीटों पर जीत हासिल की है। कांग्रेस के हिस्से में सिर्फ नौ सीटें आईं हैं, उसमें से भी दो आप के साथ जाने का ऐलान कर चुके हैं। अब राज्य में मेयर के पोस्ट के लिए लड़ाई शुरू हो गई है।

मेयर के लिए लड़ाई शुरू

मेयर के चुनाव की तैयारियों के बीच बीजेपी ने आप पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाया है। पलटवार में आप ने भी बीजेपी पर आरोप लगाया है कि वो उसके पार्षदों को खरीदने की कोशिश कर रही है। बीजेपी तो इसके लिए बकायदा एसीबी के पास शिकायत करने की तैयारी कर रही है।

End Of Feed