Delhi MCD Chunav Result 2022: दिल्ली में AAP का बजा डंका, CM बोले- हमें चाहिए केंद्र-PM मोदी का ‘आशीर्वाद'
मतगणना से जुड़ा हर अपडेट हम आपको यहां दे रहे हैं:
ECI Results 2022: सुनिए, केजरीवाल ने बहुमत मिलने पर क्या कहा?
बहुमत मिलने के बाद क्या बोले केजरीवाल? जानिए बड़ी बातें
आपने मुझे बड़ी जिम्मेदारी दी। मैं यह ऋण नहीं चुका सकूंगा...आई लव यू टू...।जिन्होंने वोट नहीं दिया, उनके काम पहले कराएंगे, फिर दूसरों के काम करेंगे। दिल्ली को ठीक करने के लिए हमें सबकी मदद चाहिए। केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री से भी आशीर्वाद चाहिए। दिल्ली को साफ करने के लिए सबकी ड्यूटी लगेगी। अकेले हमसे न होगा...दो करोड़ लोगों का परिवार सफाई करेंगे। भ्रष्टाचार भी दूर करना है...ये सब भी हमें खत्म करना है। जिस तरह दिल्ली सरकार का सिस्टम बनाया तो उसी तरह एमसीडी को भी बनाना है। हम शरीफों और अच्छे लोगों की पार्टी हैं। हम गाली-गलौज करने नहीं आए।अहंकार में मत रहो...मोदी-शाह के फोटो लगाए फिर भी दिल्ली ने बेटे को दिलाई जीत- संजय सिंह
बहुमत मिलने के बाद आप दफ्तर से संजय सिंह ने बुधवार को कहा- बीजेपी वालों को सुन रहा था। वह कह रहे थे कि मेयर उनका होगा...दुनिया की सबसे बड़ी बेशर्म पार्टी है बीजेपी...खुद ही कह रही है कि वह भारतीय खोका पार्टी है। दिल्ली के कूड़ा राज और कूड़े के पहाड़ पर दिल्ली की जनता ने झाड़ू चलाने का काम किया है। एक बार फिर से आप सबको दिल की गहराई से बधाई देते हुए कहना चाहता हूं कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के लोगों अहंकार में मत रहो। मोदी-शाह की फोटो लगाई। नड्डा को लगाया पर दिल्ली ने अपने बेटे को जताया।एमसीडी चुनाव: ‘आप' बहुमत के करीब, भाजपा का 15 साल का शासन खतरे में
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के अभी तक आए परिणामों को देखते हुए आम आदमी पार्टी (आप) इस बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 15 साल के शासन को समाप्त करने की दिशा में आगे बढ़ती नजर आ रही है। बहुमत के लिए किसी भी पार्टी को एमसीडी के 250 वार्ड में से 126 में जीत दर्ज करनी होगी। ‘आप’ के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि महज 10 साल पुरानी पार्टी ने देश की सबसे बड़ी पार्टी (भाजपा) को उसी के गढ़ में ‘‘मात’’ दे दी। उन्होंने कहा, ‘‘ परिणामों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि ‘आप’ एक बेहद ईमानदार पार्टी है।’’ECI Results 2022: क्या कहता है रिजल्ट पर ताजा डेटा?
एमसीडी चुनाव के लिए फिलहाल मतगणना जारी है। दोपहर डेढ़ बजे तक आए आंकड़ों के अनुसार, आप ने 115 , भाजपा ने 96 और कांग्रेस ने पांच सीट अपने नाम की है। यह जानकारी राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से दी गई। आप 17 सीटों पर बढ़त बनाए है, जबकि नौ सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है।MCD Poll Results 2022: फिर नजर आया क्यूट और 'छोटू केजरीवाल'
MCD Elections Results: किसे हासिल हुईं कितनी सीटें? जानिए ताजा अपडेट
AAP-104BJP-83INC-4एमसीडी चुनाव: कितने अंतर से जीतीं बॉबी, जानिए क्या है एजेंडा?
दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की सुल्तानपुरी ए से ट्रांसजेंडर उम्मीदवार बॉबी चुनाव जीत गई हैं। बॉबी ने अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार वरुण ढाका को 6,714 मतों से मात दी। चुनाव में बॉबी अकेली ट्रांसजेंडर उम्मीदवार थीं। पार्टी का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुने जाने के बाद बॉबी ने कहा था कि वह अपने निर्वाचन क्षेत्र को सुंदर बनाना चाहती हैं और उनके आसपास रहने वाले लोगों के जीवन में सुधार लाना चाहती हैं। बॉबी ने कहा था कि वह दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) से भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए काम करेंगी।जेल में बंद मंत्री के मसाज वीडियो से हुआ आप को नुकसान!
दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद और मसाज कराने को लेकर विवादों में आए आप के मंत्री सत्येंद्र जैन के विधानसभा क्षेत्र में सभी तीनों वॉर्ड्स (रानी बाग, पश्चिम विहार और सरस्वती विहार) में बीजेपी ने जीत हासिल की है।MCD Polls Results 2022: नतीजों पर यह है ताजा अपडेट
ECI Results 2022: पूरे नतीजों से पहले ही आप दफ्तर पर जश्न
ECI MCD Result: दिल्ली में अब चलेगा असली झाडू़- मान
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि असली झाड़ू अब दिल्ली में चलेगा। इसे कूड़े के पहाड़ों पर चलाया जाएगा। सारे मुख्यमंत्री और संसद दिल्ली में लगे थे। आप देख लीजिए। जनता जनार्दन है...कल भी मैं आपसे मिलूंगा, जश्न एकजुट हो मनाएंगे।ECI Results 2022: आप खेमे में हलचल बढ़ी, दफ्तर में मनने लगा जश्न
दिल्ली में नगर निगम चुनाव के नतीजों के लिए वोटों की गिनती फिलहाल जारी है। दोपहर 12 बजे तक के रुझानों के अनुसार, आप 136 सीटों पर सबसे आगे चल रही है, जबकि बीजेपी 100 और कांग्रेस 10 सीट पर बढ़त बनाए है। वहीं, अन्य चार सीट के साथ आगे बढ़ रहे हैं। इस बीच, आप के खेमे में हलचल बढ़ गई है। आप के दफ्तर में जश्न चालू हो गया है, जबकि सीएम केजरीवाल के घर पार्टी नेता संजय सिंह पहुंचे।MCD Polls Results 2022: अब तक किसे कितनी सीटों पर हासिल हुई जीत?
चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के अनुसार, आप 75 सीट जीत चुकी है और 60 सीट पर बढ़त बनाए है, जबकि बीजेपी 55 सीटों पर विजय हासिल कर चुकी है और 48 पर बढ़त बनाए है। कांग्रेस के खाते में चार सीट आई हैं और पांच पर बढ़त बनाए है। स्वतंत्र उम्मीदवारों के हाथ एक सीट पर जीत आई है, जबकि दो सीट पर वे बढ़त बनाए हुए हैं।MCD Chunav Result 2022: आप लगातार आगे
बीजेपी 48 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है जबकि आम आदमी पार्टी 58 वार्ड में जीत हासिल कर चुकी है और चार पर कांग्रेस जीत हासिल कर चुकी है। ताजा रुझानों के मुताबिक बीजेपी 104 तथा AAP 133 वार्ड में आगे है।MCD Chunav Result 2022: जानिए सांसदों के क्षेत्र का हाल
सांसद गौतम गंभीर के संसदीय क्षेत्र में पढ़ने वाले 36 वार्ड में से 19 में बीजेपी तथा 15, कांग्रेस दो में आप आगे चल रही है। सांसद मीनाक्षी लेखी के संसदीय क्षेत्र नई दिल्ली में पढ़ने वाले 25 वार्ड में बीजेपी 6 वार्ड तथा आम आदमी पार्टी 18 वार्ड में आगे चल रही है जबकि एक वार्ड में अन्य आगे है। मनोज तिवारी के संसदीय क्षेत्र में पढ़ने वाले 45 वार्ड में 23 बीजेपी तथा 17 में बीजेपी और तीन में कांग्रेस आगे चल रही है।MCD Chunav Result 2022: बीजेपी 40 वार्ड में हासिल कर चुकी है जीत
वार्ड 64 केशव पुरम से योगेश वर्मा 2400 वोटों से विकास गोयल से जीते। बीजेपी अभी तक 40 वार्ड जीत चुकी है जबकि आम आदमी पार्टी 47 वार्ड जीत गई है। कांग्रेस 4 तथा निर्दलीय एक सीट पर जीत हासिल कर चुके हैं।MCD Results: दिल्ली एमसीडी अपडेट
अभी तक जिन सीटों के परिणाम घोषित हुए वो इस प्रकार हैंबीजेपी 31आम आदमी पार्टी 32कांग्रेस 4स्वतंत्र 1अब तक 68 फीसदी वोट गिने जा चुके हैंMCD Chunav Result 2022: यहां आप है आगे
आम आदमी पार्टी जिन वार्ड में आगे चल रही है उनमें शामिल हैं- सुंदर नगरी, नंद नगरी, वेलकम कॉलोनी, रामनगर ईस्ट, भजनपुरा, घोंडा, कर्दमपुरी, श्रीराम कॉलोनी, सोनिया विहार, साबापुर, नरेला, बांकनेर, झड़ौदा, रोहिणी-ए, रोहिणी-बी, मुबारकपुर, बेगमपुर, नंगल ठाकरान, मंगोलपुरी ए, मंगोलपुरी, सुल्तानपुरी-ए, सुल्तानपुरी बी, हरकेश नगर, मॉडल टाउन, केशव पुरम, शास्त्रीनगर, सदर बाजार, बल्लीमारान, रघुबीर नगर महावीर एंक्लेव, हस्तसाल, विकासपुरी।MCD Chunav Result 2022: जानिए ताजा अपडेट
MCD Chunav Result 2022: ग्रेटर कैलाश से बीजेपी की जीत
ग्रेटर कैलाश जो आम आदमी पार्टी सौरभ भारद्वाज की विधानसभा है वहां से बीजेपी की शिखा राय जीत गई हैं। शाहदरा से बीजेपी को जीत मिल गई है। कादिपुर, संत नगर, कापहसेड़ा से आम आदमी पार्टी जीत गई है।MCD Election Result 2022: जानिए कौन कहां से जीत रहा है
रणजीत नगर से आप के उम्मीदवार जीत गए हैं। अबुल फजल एंक्लेव से कांग्रेस उम्मीदवार और मोहम्मद आसिफ खान की बेटी अरीबा खान जीत गई हैं। वहीं तुगलकाबाद एक्सटेंशन और संगम विहार, सिविल लाइंस से आम आदमी पार्टी जीत गई है।MCD Chunav Result 2022: जानिए कौन कहां से जीता
मदनपुर खादर और बुद्ध विहार में आम आदमी पार्टी जीत गई है। मौजपुर में बीजेपी जीत गई है। वहीं रोहिणी, गीता कॉलोनी में बीजेपी जीत गई है। चौहान बांगर में कांग्रेस जीत गई है। जामा मस्जिद से आम आदमी पार्टी की सुल्ताना जीत गई है। कोटला मुबारकपुर से बीजेपी जीत गई है।MCD Chunav Result 2022: आप फिर पहुंची बहुमत के पार
फिलहाल जो रूझान सामने आए हैं उसके मुताबिक बीजेपी पीछे हो गई है। आम आदमी पार्टी 127 तथा बीजेपी 110 वार्डों में आगे चल रही है। वहीं कांग्रेस एक सीट जीत चुकी है जबकि 8 में आगे चल रही है। वहीं पांच वार्ड में अन्य आगे चल रहे हैं।बीजेपी के 10 और आप के 6 उम्मीदवार की जीत
एमसीडी चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। इन सबके बीच कुल 16 नतीजे घोषित किए गए हैं जिनमें बीजेपी के खाते में 10 और आप के खाते में 6 सीट गई है। रोहिणी, लक्ष्मी नगर, गीता कॉलोनी, लाजपत नगर, सिद्धार्थ नगर में बीजेपी और कापसहेड़ा, जामा मस्जिद, दरियागंज में आप उम्मीदवार की जीत हुई है।MCD Results: चल रही है कांटे की टक्कर
बीजेपी और आप ने दो-दो सीटों पर जीत हासिल कर दी है। नई दिल्ली की 13 वार्ड पर बीजेपी आगे है जबकि 12 वार्ड पर आप आगे है। फिलहाल बीजेपी 117 तथा आम आदमी पार्टी 123 वार्ड में आगे चल रही है।MCD Chunav Result: आप ने फिर बनाई बढ़त
मुकुंदपुर सीट से बीजेपी जीत गई है। फिलहाल आम आदमी पार्टी 123 वार्ड में आगे हो गई है जबकि बीजेपी 116 वार्ड में आगे चल रही है वहीं कांग्रेस 7 वार्ड पर आगे चल रही है।MCD Chunav Result: कांग्रेस का खाता खुला
शास्त्री पार्क से कांग्रेस उम्मीदवार शगुफ्ता ने करीब 15000 वोटों से बड़ी जीत हासिल की है। वहीं लक्ष्मीनगर से बीजेपी उम्मीदवार ने जीत हासिल की है।MCD चुनाव का पहला नतीजा आया
शकरपुर वार्ड से बीजेपी उम्मीदवार रामकिशोर 3000 हजार मतों से जीते। वहीं मोहन गार्डन से बीजेपी उम्मीदवार श्यामकुमार मिश्रा जीत गए हैं। वहीं दरियागांज से आम आदमी पार्टी का खाता खुल गया है।MCD Chunav Result: BJP-AAP नेताओं की बैठक जारी
कोंडली, गांधीनगर , त्रिलोकपुरी, कल्याणपुरी वार्ड से बीजेपी आगे चल रही है। एमसीडी चुनाव के रुझानों में कांटे की टक्कर के बाद भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं की बैठकों का दौर शुरू हो गया है। बीजेपी के संगठन महामंत्री बी एल संतोष ने पार्टी के बड़े नेताओं के साथ बैठक की है।MCD Chunav Result 2022: सिसोदिया औऱ केजरीवाल के वार्ड से बीजेपी आगे
सीएम अरविंद केजरीवाल के वार्ड नंबर 74 से बीजेपी आगे चल रही है जबकि डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के वार्ड नबर 203 से भी बीजेपी अपनी बढ़त बनाए हुए। इन सबके बीच राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा सीएम केजरीवाल से मिलने पहुंचे हैं। ताजा रुझानों में बीजेपी 124 तथा आम आदमी पार्टी 119 सीटों पर आगे चल रही है।MCD Chunav Result 2022: BJP इन वार्डों में चल रही है आगे
दिल्ली MCD चुनाव में जिन सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है उनमें चिराग दिल्ली, भजनपुरा, बिजवासन , शकूरपुर, समयपुर बादली, सरिता विहार, सीलमपुर, रोहिणी बी, रोहिणी ई, रोहिणी एफ, रोहताशनगर, शालीमार बाग बी सदर बाजार से आगे चल रही है।MCD Chunav Result: चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़े
MCD Chunav Result 2022: जानिए वार्ड वाइज रिजल्ट
पांडव नगर से आप तथा मंडावली से बीजेपी बढ़त बनाए हुए हैं। वहीं आजादपुर से आप तथा भलस्वा से बीजेप, बुराड़ी से आप, अलीपुर से बीजेपी, तिमारपुर से आप, समयपुर बादली से बीजेपी, रोहिणी ए, बी से बीजेपी आगे चल रही है। शास्त्रीनगर से आप आगे चल रही है। संतनगर से बीजेपी आगे चल रही है।केजरीवाल के वार्ड में बीजेपी आगे
सीएम अरविंद केजरीवाल के वार्ड नंबर 74 में बीजेपी उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। वहीं मनीष सिसोदिया के वार्ड में आप लगातार अपनी बढ़त को कायम किए हुए हैं।BJP के दो मुस्लिम उम्मीदवार आगे
चुनाव आयोग के आंकड़े
MCD Election Result :सिसोदिया के निर्वाचन क्षेत्र में AAP को बढ़त
MCD Results: पटपड़गंज विधानसभा जो दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का निर्वाचन क्षेत्र हैं वहां के चार वार्डों में से 3 वार्ड पर AAP तथा 1 वार्ड में BJP आगे चल रही है। किराड़ी विधानसभा की 5 वार्डों मे से AAP-BJP दो-दो वार्ड में आगे है जबकि 1 पर कांग्रेस आगे है।MCD Election Result : चुनाव आयोग के सुबह 9 बजे तक के रुझान
मॉडल टाउन से बीजेपी उम्मीदवार आगे चल रहे हैं जबकि ग्रीन पार्क से बीजेपी आगे चल रही है। चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक सुबह 9 बजे तक जो रुझान आए हैं, वो इस प्रकार हैं-बीजेपी :- 68, आप:-34, कांग्रेस :- 3, कुल:- 105MCD Results: BJP की बढ़त कायम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited