Delhi MCD Election Result 2022: MCD में अगर किसी को नहीं मिला बहुमत,जानें फिर कैसे बनेगी सरकार

Delhi MCD Election Result 2022: सूत्रों के अनुसार रूझानों को देखते हुए भाजपा नेतृत्व ने निर्दलीय उम्मीदवारों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है।अभी तक घोषित 34 सीटों के रिजल्ट में भाजपा ने 17, आप ने 15 और कांग्रेस ने 2 सीटें जीत ली है।

MCD में सरकार पर फंसेगा पेंच!

मुख्य बातें
  • आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पहले भी मिला चुके हैं हाथ
  • अभी तक 52 फीसदी वोटों की गिनती पूरी
  • 34 सीटों को नतीजे घोषित हो गए।

Delhi MCD Election Result 2022: दिल्ली एमसीडी चुनाव की मतगणना जैसे-जैसे आगे बढ़ रही हैं, परिणाम और रूझान बड़े रोचक होते जा रहे हैं। कभी भाजपा बहुमत के आंकड़े के करीब पहुंचती दिख रही है तो कभी आम आदमी पार्टी बहुमत का आंकड़ा पार करती दिख रही है। सुबह 10:45 तक के आंकड़ों के अनुसार 52 फीसदी वोटों की गिनती हो चुकी है। ऐसे में 48 फीसदी वोटों की गिनती बाकी है और यह वोट भाजपा और आप का दिल्ली नगर निगम में भविष्य तय करेंगे। अभी तक घोषित 34 सीटों के रिजल्ट में भाजपा ने 17, आप ने 15 और कांग्रेस ने 2 सीटें जीत ली है। सूत्रों के अनुसार रूझानों को देखते हुए भाजपा नेतृत्व ने निर्दलीय उम्मीदवारों से संपर्क भी साधना शुरू कर दिया है।

क्या कहते हैं अभी तक के आंकड़े
राजनीतिक दलकितनी सीटों पर आगे
आम आदमी पार्टी131
भाजपा105
कांग्रेस10
अन्य4

एमसीडी में कुल 250 सीटों के लिए वोटिंग हुई थी। और अभी तक के रूझान के अनुसार आम आदमी पार्टी 128 सीटों पर आगे हैं, वहीं भाजपा 109 सीटों, जबकि कांग्रेस 9 सीटों और अन्य 4 सीटों पर आगे हैं। ऐसे में अगर भाजपा और आम आदमी पार्टी में किसी को बहुमत नहीं मिलता है तो एमसीडी में दो समीकरण बन सकते हैं।

End Of Feed