Delhi MCD Elections : एमसीडी चुनाव में 35 फीसदी उम्मीदवार ग्रेजुएट तो 60 अशिक्षित, जानिए क्या कहती है ADR की रिपोर्ट

Delhi MCD Elections 2022: उम्मीदवारों के हलफनामों का विश्लेषण करने के बाद एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने कहा है कि नगर निगम का चुनाव लड़ रहे 35 प्रतिशत से ज्यादा उम्मीदवार ऐसे हैं जिनके पास कम से कम स्नातक की डिग्री है जबकि चार प्रतिशत उम्मीदवार 'अशिक्षित' हैं।

दिल्ली एमसीडी चुनाव में इस बार भाजपा को टक्कर दे रही AAP

Delhi MCD Polls 2022 : दिल्ली नगर निगम के लिए चुनावी शोर तेज चुका है। इस बार भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच मुकाबला देखा जा रहा है। उम्मीदवार वादों और दावों के जरिए मतदाताओं को अपनी तरफ रिझा रहे हैं। चुनावी अखाड़े में इस बार कुल 1,349 प्रत्याशी हैं जिनकी राजनीतिक किस्मत का फैसला मतदाता करेंगे। दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 के लिए 4 दिसंबर को मतदान होगा और 7 दिसंबर को इसका परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। एमसीडी के नए परिसीमन के मुताबिक, इस बार 250 सीटों पर वोटिंग होगी। नगर निगम के एकीकरण के बाद दिल्ली में 272 की जगह अब 250 वार्ड हो गए हैं।

1336 उम्मीदवारों के हलफनामों का विश्लेषण

उम्मीदवारों के हलफनामों का विश्लेषण करने के बाद एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने कहा है कि नगर निगम का चुनाव लड़ रहे 35 प्रतिशत से ज्यादा उम्मीदवार ऐसे हैं जिनके पास कम से कम स्नातक की डिग्री है जबकि चार प्रतिशत उम्मीदवार 'अशिक्षित' हैं। देश के चुनावों एवं उम्मीदवारों का आंकलन करने वाली संस्था एडीआर एवं दिल्ली इलेक्शन वॉच ने 1336 उम्मीदवारों के हलफनामों के विश्लेषण में कई अहम बातें पाई हैं। राज्य चुनाव आयोग की वेबसाइट पर 13 उम्मीदवारों के हलफनामे या तो अच्छी तरह से स्कैन नहीं थे या वे अपूर्ण थे। इसलिए उनका विश्लेषण नहीं हो सका।

752 प्रत्याशियों की शैक्षिक योग्यता 5वीं से 12वीं के बीच

रिपोर्ट के मुताबिक करीब 752 उम्मीदवार (56 प्रतिशत) प्रत्याशी ने घोषणा की है कि उनकी शैक्षिक योग्यता 5वीं से 12वीं के बीच है। जबकि 487 उम्मीदवार (36 फीसदी) का कहना है कि उनकी शैक्षिक योग्यता स्नातक या उससे अधिक है। 12 उम्मीदवारों के पास डिप्लोमा की डिग्री है। वहीं, 22 प्रत्याशियों ने घोषणा की है कि वे मात्र साक्षर हैं। 60 उम्मीदवारों ने कहा है कि वे अशिक्षित हैं। रिपोर्ट के अनुसार तीन उम्मीदवार ऐसे भी हैं जिन्होंने अपनी शैक्षिक योग्यता के बारे में जानकारी नहीं दी है।

End Of Feed