दिल्ली की मंत्री आतिशी को बड़ा झटका, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस; BJP के ऑफर वाले बयान पर मांगा जवाब

Lok Sabha Election 2024: दिल्ली सरकारी की मंत्री आतिशी को चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है और BJP के ऑफर वाले बयान पर जवाब मांगा है। EC ने आतिशी को 6 अप्रैल शाम 5 बजे तक जवाब देने को कहा है।

Atishi Marlena

BJP के ऑफर वाले बयान पर EC ने आतिशी से मांगा जवाब

Lok Sabha Election 2024: आम आदमी पार्टी की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एक तरफ पार्टी के अध्यक्ष और दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में हैं। वहीं बाहर उनके मंत्रियों को भी उनके बयानबाजी के लिए परेशानियों का सामना पड़ा रहा है। दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी को अब चुनाव आयोग ने उनके उस बयान के लिए नोटिस जारी किया कि जिसमें उन्होंने कहा था कि भाजपा में शामिल होने के लिए उनसे संपर्क किया गया था। EC ने उनसे दावे के समर्थन में तथ्यों के साथ जवाब देने को कहा गया है। चुनाव आयोग ने आतिशी से 6 अप्रैल शाम 5 बजे तक जवाब मांगा है।

बीजेपी ने मुझसे किया संपर्क- आतिशी

आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी ने मंगलवार को आरोप लगाया था कि भारतीय जनता पार्टी ने उनसे बीजेपी में शामिल होने के लिए संपर्क किया था। आतिशी ने दावा किया था कि बीजेपी में शामिल ना होने पर आने वाले दिनों में उन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा गिरफ्तार करने की बात कही गई थी। एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, आप नेता ने कहा था कि भाजपा ने मेरे एक करीबी सहयोगी के माध्यम से, मेरे राजनीतिक करियर को बचाने के लिए उनकी पार्टी में शामिल होने के लिए मुझसे संपर्क किया, और अगर मैं भाजपा में शामिल नहीं हुई, तो आने वाले महीने में, मुझे ईडी गिरफ्तार कर लेगी। ये भी कहा गया था।
बता दें, आप नेता ने BJP नीत केंद्र पर जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर पार्टी को धमकाने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया था। मंत्री आतिशी ने कहा था कि मैं बीजेपी को बताना चाहती हूं कि हम आपसे नहीं डरेंगे। हम अरविंद केजरीवाल के सिपाही हैं। हम भगत सिंह के सहयोगी हैं। हम संविधान को बचाना जारी रखेंगे और लोगों को इसके तहत बेहतर जीवन देने के लिए काम करेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited