दिल्ली पुलिस ने AAP के खिलाफ दर्ज की FIR, पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह के फोटो लगाकर शेयर किए थे वीडियो

कई ऐसे वीडियो शेयर किए गए थे, जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की तस्वीर थी। इसी को लेकर दिल्ली पुलिस ने आप के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

AAP के खिलाफ एफआईआर दर्ज

FIR Against AAP: चुनावी प्रचार के घमासान के बीच दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आम आदमी पार्टी के एक्स हैंडल से पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह के फोटो लगाकर कई वीडियो शेयर किए गए थे। कई ऐसे वीडियो शेयर किए गए थे, जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की तस्वीर थी। इसी को लेकर दिल्ली पुलिस ने आप के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

प्रवेश वर्मा के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश

वहीं, भारत के चुनाव आयोग ने सोमवार को दिल्ली पुलिस से आम आदमी पार्टी की शिकायतों पर नई दिल्ली सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। यह घटनाक्रम दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, उनके पंजाब समकक्ष भगवंत मान, आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और सांसद संजय सिंह तथा अन्य के नेतृत्व में आप के प्रतिनिधिमंडल द्वारा चुनाव आयुक्त से मुलाकात करने और वर्मा के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग के कुछ घंटों बाद हुआ है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।

End Of Feed