दिल्ली में चढ़ा चुनावी पारा, जनवरी के अंतिम सप्ताह में PM मोदी की रैली, BJP के दिग्गज नेता भी भरेंगे हुंकार

Delhi Assembly Election 2025 : दिल्ली चुनाव को भाजपा काफी गंभीरता से ले रही है। इसके मद्देनजर वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, मनोहर लाल खट्टर, नितिन गडकरी, योगी आदित्यनाथ सहित पार्टी के कद्दावर नेताओं को चुनाव प्रचार में उतारने जा रही है।

दिल्ली में पांच फरवरी को है मतदान।

Delhi Assembly Election 2025 : दिल्ली में विधानसभा चुनाव जोरों पर है। चुनाव-प्रचार में सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। विधानसभा की 70 सीटों के लिए मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (BJP), आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस के बीच है। मतदाताओं को अपनी तरफ रिझाने के लिए पार्टियां अपने बड़े नेताओं का सहारा ले रही हैं। आने वाले दिनों में भाजपा, आप और कांग्रेस तीनों दलों के दिग्गज नेता चुनावी रैली करते नजर आएंगे। दिल्ली चुनाव को भाजपा काफी गंभीरता से ले रही है। इसके मद्देनजर वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, मनोहर लाल खट्टर, नितिन गडकरी, योगी आदित्यनाथ सहित पार्टी के कद्दावर नेताओं को चुनाव प्रचार में उतारने जा रही है।

जनवरी के अंतिम सप्ताह में होगी पीएम की रैली

केंद्रीय नेताओं एवं मंत्रियों के अलावा राज्यों के मुख्यमंत्री और स्टार प्रचारक भी सियासी गर्मी बढ़ाते नजर आएंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, हिमंता बिस्वा सरमा, बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भाजपा के लिए प्रचार करेंगे। भाजपा के एक वरिष्ठ सूत्र ने बताया कि जनवरी महीने के अंतिम सप्ताह में पीएम मोदी की रैली होनी है। दिल्ली में वह तीन से चार रैलियों को संबोधित कर सकते हैं।

दिल्ली में सीएम योगी की 14 रैली

दिल्ली में पूर्वांचली वोटरों की ताकत को देखते हुए भाजपा इस समाज के मतदाताओं को अपने साथ पूरी तरह से जोड़ना चाहती है। इसे ध्यान में रखते हुए योगी आदित्यनाथ की ताबड़तोड़ रैलियां कराने की तैयारी चल रही है। सूत्रों का कहना है कि सीएम योगी दिल्ली में 14 रैलियां कर सकते हैं। योगी की रैली किराड़ी, बाहरी दिल्ली, केशव पुरम, उत्तर पश्चिम दिल्ली, शाहदरा, करोल बाग, नजफगढ़, महरौली, शाहदरा, साउथ दिल्ली और मुहार विहार में प्रस्तावित है।

End Of Feed