दिल्ली विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने जारी की तीसरी लिस्ट, जानिए किसे-किसे मिला टिकट

कांग्रेस की नवीनतम सूची में मुंडका से धर्म पाल लकड़ा, किरारी से राजेश गुप्ता, मॉडल टाउन से कुंवर करण सिंह, हरि नगर से प्रेम शर्मा, जनकपुरी से हरबानी कौर और पालम से मांगे राम को उतारा है।

कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची

Congress releases The Third List: कांग्रेस ने मंगलवार को आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए 15 उम्मीदवारों की सूची जारी की, जिसमें पटेल नगर से पूर्व केंद्रीय मंत्री कृष्णा तीरथ और ओखला से पार्षद अरीबा खान को मैदान में उतारा गया है। पार्टी ने गोकलपुर (एससी) निर्वाचन क्षेत्र से भी अपना उम्मीदवार बदल दिया और प्रमोद कुमार जयंत के स्थान पर ईश्वर बागरी को मैदान में उतारा।

इस सूची के साथ, कांग्रेस ने 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कुल 63 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। तीरथ और खान के अलावा, कांग्रेस की नवीनतम सूची में मुंडका से धर्म पाल लकड़ा, किरारी से राजेश गुप्ता, मॉडल टाउन से कुंवर करण सिंह, हरि नगर से प्रेम शर्मा, जनकपुरी से हरबानी कौर और पालम से मांगे राम को उतारा है।

कांग्रेस ने इस महीने की शुरुआत में एकल-नाम सूची जारी की, जिसमें मुख्यमंत्री आतिशी के मुकाबले के लिए कालकाजी से महिला कांग्रेस प्रमुख अलका लांबा को मैदान में उतारा गया।

End Of Feed