Delhi Vidhan Sabha Chunav, दिल्ली चुनाव 2025 LIVE: अरविंद केजरीवाल की गाड़ी पर हुआ हमला; रमेश बिधूड़ी ने सीएम आतिशी के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
Delhi Vidhan Sabha Chunav, दिल्ली विधानसभा चुनाव न्यूज़ 2025, Delhi Assembly Election, दिल्ली असेंबली इलेक्शन, Delhi Mein Chuanv Kab Hai, Voting, Result Date: दिल्ली में कई हाई प्रोफाइल सीटें हैं। कालकाजी सीट से मुख्यमंत्री आतिशी उम्मीदवार हैं। इस सीट पर उनका मुकाबला भाजपा के रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस की अलका लांबा से है। मनीष सिसोदिया जंगपुरा सीट से चुनाव मैदान में हैं।
दिल्ली में मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और AAP के बीच है। हालांकि, कई सीटों पर कांग्रेस मुकाबले को त्रिकोणीय बना रही है। कांग्रेस के कई दिग्गज उम्मीदवार चुनाव मैदान में है, इससे मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है। राहुल गांधी की तबीयत खराने होने की वजह उनके चुनाव कार्यक्रम स्थगित हुए हैं। गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चार रैलियां होनी है। जनवरी के अंतिम सप्ताह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली होनी है। भाजपा के स्टार प्रचारक भी प्रचार कार्य में जुटे हैं।
भाजपा और कांग्रेस ने अपनी सरकार बनने पर महिलाओं को हर महीने 2500-2500 रुपए और AAP ने 2100 रुपए देने की घोषणा की है। भाजपा ने कहा है कि उसकी सरकार बनी तो वह पूर्व की योजनाओं को बंद नहीं करेगी।
उत्तराखंड के CM धामी ने दिल्ली में रोड शो किया, 'आप' पर निशाना साधा
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में पांच फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पालम और दिल्ली कैंट निर्वाचन क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवारों के समर्थन में बृहस्पतिवार को रोड शो निकाला और शहर की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर निशाना साधा। भाजपा ने पालम में कुलदीप सोलंकी को चुनाव मैदान में उतारा है, जबकि ‘आप’ ने जोगिंदर सोलंकी और कांग्रेस ने मांगे राम सोलंकी को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं, दिल्ली कैंट में भाजपा ने भुवन तंवर पर भरोसा जताया है, जबकि ‘आप’ ने मौजूदा विधायक वीरेंद्र कादियान और कांग्रेस ने प्रदीप कुमार उपमन्यु को टिकट दिया है। रोड शो के दौरान धामी ने आरोप लगाया, “पिछले 10 वर्षों में ‘आप’ सरकार ने कोई काम नहीं किया है। वे स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने में नाकाम रहे, हर योजना में भ्रष्टाचार में लिप्त रहे और जनता के पैसे से ‘शीश महल’ बनवाया।” उन्होंने दावा किया कि भाजपा दिल्ली में “डबल इंजन सरकार” बनाएगी, जो आयुष्मान भारत जैसी केंद्र सरकार की योजनाओं का प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित करेगी। दिल्ली चुनाव के नतीजे आठ फरवरी को घोषित किए जाएंगे।बिधूड़ी और आतिशी ने 'गुंडागर्दी' को लेकर निर्वाचन आयोग का किया रुख
दिल्ली विधानसभा चुनाव में कालकाजी सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी और इसी सीट से आम आदमी पार्टी (आप) की उनकी प्रतिद्वंद्वी आतिशी ने बृहस्पतिवार को निर्वाचन आयोग में एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। बिधूड़ी ने निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव अधिकारी को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी उनके खिलाफ ‘‘झूठी शिकायतें’’ दर्ज करा रही हैं और स्थानीय प्रशासन पर अनुचित दबाव डाल रही हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में आरोप लगाया, ‘‘मेरी पार्टी के कार्यकर्ता विधानसभा क्षेत्र में घर-घर जाकर प्रचार कर रहे हैं। आतिशी मर्लेना ने प्रचार के लिए अन्य विधानसभा क्षेत्रों से वेतनभोगी कार्यकर्ताओं को बुलाया है, जो सार्वजनिक तौर पर उपद्रव कर रहे हैं।’’ बिधूड़ी ने यह भी आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ‘दुर्व्यवहार’ किया। मुख्यमंत्री ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि पुलिस बिधूड़ी और उनके भतीजे को बचा रही है, जो ‘गुंडागर्दी’ में लिप्त हैं। उन्होंने गोविंदपुरी पुलिस थाना के अधिकारियों के तबादले की मांग की। उन्होंने बिधूड़ी और उनके भतीजे पर चुनावों को प्रभावित करने के लिए कालकाजी में ‘भय का माहौल’ पैदा करने का आरोप लगाया। आतिशी ने आरोप लगाया, ‘‘स्थानीय पुलिस भाजपा उम्मीदवार बिधूड़ी और उनके भतीजे द्वारा आप कार्यकर्ताओं और समर्थकों को धमकाने और उन पर हमला करने के मामले को दबाने की कोशिश कर रही है।’’केजरीवाल की सुरक्षा में लगे पंजाब पुलिस के जवानों को हटाया गया
पंजाब पुलिस ने आम आदमी पार्टी (आप)के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में तैनात अपने जवानों को वापस बुला लिया है। राज्य के पुलिस प्रमुख ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस महानिदेश (डीजीपी)गौरव यादव ने पटियाला में बताया, ‘‘समय-समय पर हमें मुख्यमंत्री भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल को धमकियों की रिपोर्ट मिलती है और हम उन्हें संबंधित एजेंसियों के साथ साझा करते हैं।’’ उन्होंने संवाददाताओं को बताया, ‘‘दिल्ली पुलिस और निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए आज हमने केजरीवाल जी की सुरक्षा से पंजाब पुलिस के जवानों को हटा लिया है।’’ यादव ने कहा, ‘‘हमने उन्हें अपनी चिंताएं बता दी हैं। हम उनके संपर्क में बने रहेंगे। हम अपनी सूचनाएं दिल्ली पुलिस के साथ साझा करेंगे।’’ यह घटनाक्रम पांच फरवरी को 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए होने वाले चुनाव से पहले हुआ है। चुनाव परिणाम आठ फरवरी को घोषित किए जाएंगे।रमेश बिधूड़ी ने सीएम आतिशी के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
कालकाजी विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री और आप उम्मीदवार आतिशी के खिलाफ कथित रूप से झूठी शिकायतें दर्ज कराने और प्रशासन पर अनुचित दबाव डालने की शिकायत दर्ज कराई है। पढ़ें पूरी खबरअरविंद केजरीवाल की गाड़ी पर हमला, अमित शाह पर लगाए आरोप
अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता अमित शाह पर बेहद संजीदा आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया है कि अमित शाह के इशारे पर पुलिस ने मेरी गाड़ी पर हमला करवाया। इससे पहले 18 जनवरी को भी आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर अरविंद केजरीवाल के ऊपर हमला करवाने के आरोप लगाए थे। पढ़ें पूरी खबरदिल्ली चुनाव: आचार संहिता उल्लंघन के 500 से ज्यादा मामले दर्ज
राष्ट्रीय राजधानी में विधानसभा चुनाव से पहले आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के कथित उल्लंघन के 500 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। आचार संहिता लागू होने के बाद से ये मामले सात जनवरी से 22 जनवरी के बीच दर्ज किए गए हैं। पुलिस के बयान के अनुसार, इस अवधि में आबकारी अधिनियम समेत विभिन्न प्रावधानों के तहत कुल 17,879 लोगों को गिरफ्तार किया गया। चुनाव से पहले दिल्ली पुलिस ने सीमा चौकियों पर सतर्कता बढ़ा दी है और हथियार, शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी जैसी अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। पुलिस बयान में कहा गया कि पुलिस ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के 504 मामले दर्ज किए हैं और 270 अवैध हथियार व 372 कारतूस जब्त किए हैं। इसके अलावा, 44,265 लीटर शराब जब्त की गई है, जिसकी कीमत 1.3 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। पुलिस ने 110.53 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किए हैं, जिनकी कीमत 20 करोड़ रुपये से अधिक है। 1,200 से अधिक प्रतिबंधित इंजेक्शन भी बरामद किए गए हैं। बयान में यह भी बताया गया कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने 4.56 करोड़ रुपये नकद और 37.39 किलोग्राम चांदी जब्त की है। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान 5 फरवरी को होगा और मतों की गिनती आठ फरवरी को की जाएगी।10 साल के शासन में आप ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए: नड्डा
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने बृहस्पतिवार को आम आदमी पार्टी (आप) पर तीखा हमला बोला और आरोप लगाया कि आप ने दिल्ली में अपने 10 साल के शासन के दौरान भ्रष्टाचार के सारे रिकार्ड तोड़ दिए। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने आबकारी नीति मामले को उन घोटालों की सूची में गिनाया जो कथित तौर पर आप के लगातार दो कार्यकालों के दौरान हुए। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी ने अपने कार्यकाल के दौरान दिल्ली में हर किसी की जेब काटी। नड्डा ने कहा कि आप सरकार ने दिल्ली में अपने 10 साल के शासन के दौरान भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। उन्होंने कहा, ‘‘वक्फ बोर्ड घोटाला... उन्होंने मुसलमानों को भी नहीं बख्शा। उन्होंने (वक्फ बोर्ड में) 100 करोड़ रुपये का घोटाला किया।’’ नड्डा ने आप के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ‘झूठा’ करार दिया। उन्होंने कहा,‘‘वह इतनी मासूमियत के साथ झूठ बोलते हैं कि अगर राष्ट्रीय स्तर पर झूठ बोलने की प्रतियोगिता आयोजित की जाए तो वह पहले स्थान पर आएंगे। लेकिन दिल्ली के लोग विधानसभा चुनाव में आप को करारा जवाब देंगे।’’ नड्डा ने कहा कि यह चुनाव दिल्ली के भविष्य के लिए है और मतदाताओं को इसे ध्यान में रखना चाहिए। दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा और मतगणना आठ फरवरी को होगी।दिल्ली में भाजपा को मिल रही है बढ़त, 46 से 52 सीट जीतेंगे: बिधूड़ी
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ कालकाजी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे पूर्व भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि उनकी पार्टी दिल्ली चुनाव में लगातार बढ़त हासिल कर रही है और 70 सदस्यीय विधानसभा में 46 से 52 सीटों पर जीत हासिल करेगी। आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं को धमकाने के आतिशी के आरोपों को खारिज करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता ने कहा कि उनका आरोप लोगों की निराशा से उपजा है क्योंकि उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र में ‘कुछ नहीं’ किया है। उन्होंने कहा, ‘‘आम आदमी पार्टी पूरी तरह से बेनकाब हो गई है और भाजपा लगातार आगे बढ़ रही है। हम 46-52 सीटों के बीच सीट जीतेंगे।’’ बिधूड़ी ने आतिशी को ‘एक्सीडेंटल मुख्यमंत्री’ बताते हुए कहा कि उन्हें अरविंद केजरीवाल और उनके विश्वासपात्र मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के कारण यह पद मिला। भाजपा के पूर्व सांसद ने दावा किया कि उच्चतम न्यायालय की जमानत शर्तों के कारण केजरीवाल को इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा और मजबूरी में आतिशी को उनकी जगह चुना गया। तीन बार विधायक और दो बार लोकसभा सदस्य रह चुके बिधूड़ी ने आरोप लगाया कि आप नेता केजरीवाल हर मुद्दे पर झूठ बोलते हैं, चाहे वह पानी हो या बिजली, और अब उनकी पोल खुल गई है। दिल्ली भाजपा के सबसे चर्चित चेहरों में से एक बिधूड़ी अपने लंबे राजनीतिक कॅरियर के दौरान विवादास्पद बयानों के लिए भी जाने जाते हैं, जिसके कारण उन्हें कई बार माफी मांगनी पड़ी। उन्होंने दावा किया कि अगर उनकी पार्टी दिल्ली में सरकार बनाती है तो उनकी किसी पद की इच्छा नहीं है। बिधूड़ी ने कहा, ‘‘पार्टी ने मुझे बहुत कुछ दिया है। हमारी पार्टी का संसदीय बोर्ड, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तय करेंगे कि मुख्यमंत्री के लिए भाजपा का चेहरा कौन होगा।’’दिल्ली की जनता इस बार झांसे में नहीं आएगी-योगी
सीएम योगी ने कहा, 'आपने देखा होगा कि 2020 के अंदर दिल्ली में किस तरह से दंगे करवाए गए। इस पूरे षड्यंत्र में आम आदमी पार्टी और उसके पार्षद की संलिप्तता सामने आई। ये लगातार राष्ट्रीय सुरक्षा क साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। जो व्यक्ति अपने गुरु अन्ना हजारे को धोखा दे सकता हो, वह व्यक्ति जनता को भी धोखा देने में माहिर होगा। देश को भी धोखा दे रहे है। जनता को भी धोखा दे रहे हैं। इस बार दिल्ली की जनता उनके झांसे में आने वाले नहीं है।'आप का मतलब ‘अल्कोहल अफेक्टेड पार्टी' : कांग्रेस
कांग्रेस ने पूर्ववर्ती अरविंद केजरीवाल सरकार की शराब नीति में कथित भ्रष्टाचार को लेकर बृहस्पतिवार को आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि ‘आप’ का मतलब ‘अल्कोहल अफेक्टेड पार्टी’ (आप) है तथा ‘शराब से पैसा बनाने की उसकी लत’ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया। कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने एक ऑडियो भी जारी किया जो कथित तौर पर आप विधायक शरद चौहान का है। ऑडियो में दावा किया गया कि उपमुख्यमंत्री रहते आप नेता मनीष सिसोदिया ने शराब नीति को मंजूरी देने के साथ यह कहा था कि उनकी पार्टी को चुनाव लड़ने के लिए इससे पैसा आएगा। कांग्रेस नेता द्वारा जारी इस ऑडियो की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हो सकी है।5 साल में दिल्ली में बेरोजगारी खत्म
दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए दो सप्ताह से भी कम समय शेष है और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को अगले पांच वर्षों के भीतर राष्ट्रीय राजधानी में बेरोजगारी को खत्म करने का संकल्प जताया। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने एक वीडियो संदेश में रोजगार पर ध्यान केंद्रित करते हुए कहा, ‘मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता हमारे युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना होगी। हमारी टीम बेरोजगारी के मुद्दे को हल करने के लिए एक विस्तृत योजना का मसौदा तैयार कर रही है।’हमारे कार्यकर्ताओं को डरा रही पुलिस-संजय सिंह
आप सांद संजय सिंह का कहना है कि उनके कार्यकर्ताओं के यहां रात 10 बजे पुलिस रेड डाल रही है। ये छापे केवल इसलिए पड़ रहे हैं कि किसी ने कह दिया कि संदिग्ध लोग प्रचार कर रहे हैं। क्या किसी के घर में रात के समय घुस कर छापेमारी करने का अधिकारी पुलिस के पास है। चुनाव आयोग से हमने समय मांगा है लेकिन तीन दिनों से समय नहीं मिला है।'कालकाजी में भाजपा और AAP से लोग नाराज हैं'
कालकाजी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने कहा है कि यहां की जनता उनके साथ है। यहां के लोग भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी जैसे नेता की भाषा का समर्थन नहीं करते हैं। शीला दीक्षित जी के समय की कालकाजी में सड़कें बनी हैं। गलिया खुदी हुई हैं, चारो तरफ कूड़े के ढेर लगे हैं। बिजली के तार फैले हुए हैं। यहां कभी भी कोई हादसा हो सकता है।कस्तूरबा नगर में भगवंत मान का प्रचार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited