Delhi Vidhan Sabha Chunav, दिल्ली चुनाव 2025 LIVE: आतिशी बोलीं-कालकाजी के लोग अब बदलाव चाहते हैं, आचार संहिता उल्लंघन के 439 मामले दर्ज
Delhi Vidhan Sabha Chunav, दिल्ली विधानसभा चुनाव न्यूज़ 2025, Delhi Assembly Election, दिल्ली असेंबली इलेक्शन, Delhi Mein Chuanv Kab Hai, Voting, Result Date: भाजपा ने कहा है कि वह महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा देगी। यहां तक उसने केजी से लेकर पीजी तक जरूरतमंदों की मुफ्त शिक्षा का वादा किया है। बुजुर्गों को पेंशन बढ़ाने और झुग्गी-झोपड़ियों में पांच रुपए में पेट भर भोजन के लिए कैंटीन खोलने का वादा किया है।
Delhi Vidhan Sabha Chuanv 2025 Samachar LIVE:
Delhi Vidhan Sabha Chunav (दिल्ली विधानसभा चुनाव न्यूज़ 2025), Delhi Assembly Election (दिल्ली असेंबली इलेक्शन) LIVE Updates: दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटों के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर है। सभी प्रमुख राजनीतिक दलों भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस ने अपनी ताकत झोंक दी है। नेताओं की रैलियां और रोड शो हो रहे हैं। एक दूसरे को कठघरे में खड़ा कर अपने लिए वोट मांगे जा रहे हैं। दलों ने अपने स्टार प्रचारकों को चुनाव में उतार दिया है। दिल्ली में मुख्य मुकाबला भाजपा, AAP के बीच है। हालांकि, कई सीटों पर कांग्रेस मुकाबले को त्रिकोणीय बना रही है। कांग्रेस के कई दिग्गज उम्मीदवार चुनाव मैदान में है, इससे मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है। दिल्ली में मतदान 5 फरवरी को होगा और चुनाव नतीजे आठ फरवरी को घोषित होंगे। चुनाव में आम आदमी पार्टी की यदि जीत होती है तो केजरीवाल चौथी बार दिल्ली के सीएम बनेंगे। चुनाव में मतदाताओं को रिझाने के लिए सभी दलों ने लोक लुभावन वादे किए हैं। खासकर, महिलाओं पर ज्यादा फोकस ह है। भाजपा और कांग्रेस ने अपनी सरकार बनने पर महिलाओं को हर महीने 2500-2500 रुपए और AAP ने 2100 रुपए देने की घोषणा की है। भाजपा ने कहा है कि उसकी सरकार बनी तो वह पूर्व की योजनाओं को बंद नहीं करेगी।
दिल्ली : आचार संहिता उल्लंघन के 439 मामले दर्ज
दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में विधानसभा चुनाव से पहले सात से 20 जनवरी के बीच आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के कथित उल्लंघन के 439 मामले दर्ज किए। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एक बयान के अनुसार, इस अवधि के दौरान आबकारी अधिनियम सहित विभिन्न प्रावधानों के तहत कुल 15,495 लोगों को गिरफ्तार किया गया। बयान में कहा गया है कि दिल्ली पुलिस ने सीमा चौकियों पर सतर्कता बढ़ा दी है और हथियारों, शराब और नशीले पदार्थों की तस्करी सहित अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई की है।केजरीवाल लोगों में भ्रम पैदा करना चाहते हैं : भाजपा प्रत्याशी
भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के जुबानी हमले पर भाजपा प्रत्याशी अभय वर्मा ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल लोगों में भ्रम पैदा करना चाहते हैं। दरअसल, भाजपा के दूसरा संकल्प पत्र जारी होने पर अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा पहले दिल्ली की मोहल्ला क्लिनिक बंद करना चाहती है, फिर दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को बंद करना चाहती है। इस पर दिल्ली की लक्ष्मी नगर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अभय वर्मा ने कहा, अरविंद केजरीवाल कुछ भी बोल सकते हैं। वो हमेशा झूठ बोलते हैं।भाजपा ने दिल्ली में गिराए 12 झुग्गियां-सौरभ
ग्रेटर कैलाश से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने भाजपा और सरकार की एजेंसियों पर पिछले दो सालों में दिल्ली में 12 झुग्गियों को गिराने का आरोप लगाया है। झुग्गी-झोपड़ियां हटाने के लिए भाजपा ने कोर्ट में कई केस दर्ज कराए गए हैं। भाजपा झुग्गी-झोपड़ी वालों की अगर हितैषी है तो उसे सभी केस दो दिनों में वापस ले लेने चाहिए।'कालकाजी के लोग बदलाव चाहते हैं'
कालकाजी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने मंगलवार को कहा कि धीरे-धीरे उन्हें विश्वास हो रहा है कि यहां की जनता बदलाव चाहती है। लोग भाजपा और आम आदमी पार्टी से तंक आ चुके हैं। कालाकाजी की समस्याओं को लेकर मेरे पास एक एक्शन प्लान है। लोगों से इस पर बात हो रही है। यहां के लोग अब बदलाव चाहते हैं।भाजपा ने संकल्प पत्र (घोषणापत्र) का दूसरा भाग जारी किया
पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संकल्प पत्र (घोषणापत्र) का दूसरा भाग जारी किया। ठाकुर ने कई महत्वाकांक्षी योजनाओं की घोषणा की, जिसमें सरकारी संस्थानों में किंडरगार्टन से स्नातकोत्तर स्तर तक के जरूरतमंद छात्रों के लिए मुफ्त शिक्षा शामिल है। घोषणापत्र में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) और राज्य पीसीएस जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए वित्तीय प्रोत्साहन का भी वादा किया गया है, जिसमें दो प्रयासों के लिए 15,000 रुपये की पेशकश की गई है।भाजपा का घोषणापत्र खतरनाक-केजरीवाल
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चुनावी घोषणापत्र को ‘‘देश के लिए खतरनाक’’ बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी सत्ता में आने पर सरकारी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा बंद करने और मोहल्ला क्लीनिक सहित मुफ्त स्वास्थ्य सेवाओं को खत्म करने की योजना बना रही है।'दिल्ली में गरीबों का जीना मुश्किल कर देगी BJP'
केजरीवाल ने कहा कि अगर भाजपा सत्ता में आती है, तो वे मुफ्त शिक्षा बंद कर देंगे, मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं खत्म कर देंगे और दिल्ली में गरीबों के लिए जीना मुश्किल कर देंगे। यह आम आदमी के कल्याण पर सीधा हमला है। केजरीवाल ने लोगों से भाजपा को वोट नहीं देने की अपील करते हुए दावा किया कि पार्टी की नीतियां देश के भविष्य को खतरे में डाल देंगी और दिल्ली के गरीबों के जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव डालेंगी।दिल्ली में चढ़ा चुनावी पारा, जनवरी के अंतिम सप्ताह में PM मोदी की रैली, BJP के दिग्गज नेता भी भरेंगे हुंकार
दिल्ली चुनाव: घोटालों की SIT जांच, जरूरतमंद छात्रों को मुफ्त शिक्षा...BJP ने जारी किया दूसरा घोषणापत्र
Delhi Chunav 2025: PM मोदी की तीन, योगी आदित्यनाथ की 15 जनसभाएं... BJP ने धुआंधार प्रचार का बनाया प्लान
Delhi Election: जिस बिजवासन से कैलाश गहलोत हैं BJP उम्मीदवार, वहां पिछली बार मुश्किल से जीती थी AAP; कांग्रेस बिगाड़ सकती है समीकरण
नई दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: निर्वाचन क्षेत्र का विवरण, पिछले विजेता, अंतर और पार्टीवार उम्मीदवार से जुड़ी सभी जानकारी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited