Delhi Chunav 2025: कपिल मिश्रा को करावल नगर से टिकट, BJP ने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट की जारी; देखें किसे कहां से मिला टिकट

Delhi Chunav 2025: भाजपा ने शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। इस सूची में 29 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। बकौल लिस्ट आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कपिल मिश्रा को करावल नगर से चुनावी मैदान में उतारा गया है, जो कट्टर हिंदुत्व की राजनीति के लिए जाने जाते हैं।

भाजपा

Delhi Chunav 2025: भाजपा ने शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। भाजपा ने आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कपिल मिश्रा को करावल नगर से मैदान में उतारा है। भाजपा ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मदनलाल खुराना के बेटे हरीश खुराना को मोती नगर निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा है।

किसे कहां से मिला टिकट

क्रमांकउम्मीदवारविधानसभा
1कपिल मिश्राकरावल नगर
2राज करण खत्रीनरेला
3सूर्य प्रकाश खत्रीतिमारपुर
4गजेंद्र दरालमुंडका
5बजरंग शुक्लाकिराड़ी
6कर्म सिंह कर्मासुल्तानपुरा माजरा
7करनैल सिंहशकूर बस्ती
8तिलक राम गुप्तात्रि नगर
9मनोज कुमार जिंदलसदर बजार
10सतीश जैनचांदनी चौक
11दीप्ति इंदौरा मटिया महल
12कमल बागड़ीबल्ली मारान
13हरीश खुरानामोती नगर
14उर्मिला कैलाश गंगवालमादीपुरा
15श्याम शर्माहरि नगर
16श्वेता सैनीतिलक नगर
17पंकज कुमार सिंहविकासपुरी
18पवन शर्माउत्तम नगर
19प्रद्युम्न राजपूतद्वारका
20संदीप सहरावतमटियाला
21नीलम पहलवाननजफगढ़
22कुलदीप सोलंकीपालम
23उमंग बजाजराजिंदर नगर
24नीरज बसोयाकस्तूरबा नगर
25रोहतास बिधूड़ीतुगलकाबाद
26मनीष चौधरीओखला
27प्रियंका गौतम कोंड़ली
28अभय वर्मालक्ष्मी नगर
29अनिल गौड़सीलमपुर
यह भी पढ़े: BJP नेता अपने घर के पते पर फर्जी वोट बनवा रहे हैं- केजरीवाल का सनसनीखेज दावा, सबूत दे लिखा CEC को पत्र

भाजपा की ओर से 29 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी करने के साथ ही पार्टी अब तक 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 58 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा और मतगणना आठ फरवरी को होगी।

End Of Feed